
मनाएंगे जलाराम बापा को
सिलवासा. सामरवरणी मंदिर में जलाराम बापा की जयंती पर 14 नवम्बर को महाप्रसाद का आयोजन रखा है। मंदिर में सवेरे सत्यनारायण भगवान की पूजा होगी। बाद में जलाराम बापा की जयंती मनाई जाएगी। जयंती समारोह में आसपास के श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। यहां पिछले 10 वर्ष से जलाराम जयंती मनाई जाती है। इस बार 4-5 हजार श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद तैयार किया जाएगा।
किलवणी नाका, बाविसा फलिया, पातलिया फलिया मंदिरों में जयंती उत्सव पर विशेष पूजा अर्चना, जाप, अनुष्ठान और महाप्रसाद रखा है। किलवणी नाका मंदिर में दोपहर 12 बजे जयंती मनाई जाएगी। इसके बाद श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरण होगा। बाविसा फलिया मंदिर में बाबा की जयंती पर सप्ताह पूर्व पूजा अर्चना शुरू हो गई है। यहां श्रद्धालुओं के लिए रोजाना प्रसाद रखा है। 14 नवम्बर को मंदिर में दिनभर महाप्रसाद वितरण होगा। मुख्य आयोजक अशोक पटेल ने बताया कि बाबा की जयंती पर रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्दान शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें बाबा के भक्त स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे।
समुद्र तट पर उमड़े सैलानी
दमण. दीपावली पर्व की छुट्टियों के अंतिम दिन रविवार को दमण के समुद्र तटों पर सैलानी उमड़ पड़े। इसी दौर में दमण के विविध पर्यटन स्थलों पर काफी संख्या में सैलानी नजर आ रहे थे। मरवड से देवका एवं नानी दमण पुलिस थाने से सीफेस जेटी तक भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए सैलानियों को समस्या का सामना करना पड़ा।
लापता किशोर को परिजनों को सौंपा
दमण. दमण पुलिस ने लापता 16 वर्षीय किशोर को शनिवार को दाभेल से ढूंढक़र उसके परिजनों को सौंप दिया। बच्चे की माता भानु भंडारी ने 5 नवंबर को नानी दमण पुलिस थाने में किशोर पुत्र के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस को बच्चे के दिव्यांग होने की जानकारी दी थी। बच्चे की माता के अनुसार उसका बेटा बिना कुछ बताए घर से चला गया या फिर उसे कोई बहलाकर-फुसलाकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और रविवार को दाभेल से उसे तलाश कर परिजनों को सौंपा है।

Published on:
11 Nov 2018 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
