12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रशिया के याकुत्सक के साथ परवान चढ़ेगा सूरत का बहनापा

कल स्थाई समिति की बैठक में होगा निर्णय

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Aug 29, 2018

patrika

रशिया के याकुत्सक के साथ परवान चढ़ेगा सूरत का बहनापा

सूरत. सूरत शहर रशिया की याकुत्सक सिटी के साथ सिस्टर सिटी के रिश्ते में बंधने जा रहा है। इसके लिए दोनों शहरों के बीच एमओयू होना है। स्थाई समिति की शुक्रवार को होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर निर्णय किया जाएगा।

सूरत को याकुत्सक शहर के साथ सिस्टर सिटी के रिश्ते में बांधने के लिए दोनों शहरों के बीच अक्टूबर में एमओयू होना है। इस रिश्ते में बंधने के बाद दोनों शहरों के बीच शैक्षणिक भागीदारी के साथ हीरा और अन्य गतिविधियों में व्यापारिक संबंध विकसित किया जाएगा। इसका लाभ दोनों शहरों को मिलेगा। मनपा प्रशासन ने इस प्रस्ताव को स्थाई समिति की शुक्रवार को होने वाली बैठक के एजेंडे पर लिया है। समिति की हरी झंडी के बाद मनपा प्रशासन इस दिशा में आगे बढ़ेगा।

इसके अलावा शहर में जगह-जगह पे एण्ड पार्क के प्रस्तावों पर भी समिति की बैठक में निर्णय किया जाएगा। इन जगहों पर पे एण्ड पार्क के नए ठेके दिए जाने हैं। एजेंडे पर लिए गए शेल्टर होम के प्र्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी। मनपा प्रशासन शहर में रोजगार के लिए आने वाले लोगों को सिर छिपाने की जगह देने के लिए शेल्टर होम बनाने जा रहा है। स्वच्छता मिशन मनपा के लिए चुनौती बना हुआ है। शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए मनपा प्रशासन ने हरसंभव प्रयास किए। इस प्रस्ताव को भी एजेंडे पर लिया गया है। समिति की बैठक में इसके साथ एजेंडे में शामिल अन्य प्रस्तावों पर भी निर्णय होगा।

किराए पर वाहनों को हरी झंडी

टेंडर स्क्रूटनी कमेटी की बुधवार को हुई बैठक में किराए पर वाहनों के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया। अधिकारियों और पदाधिकारियों के लिए वाहनों को किराए पर लिया जाना है। मनपा प्रशासन ने इसके लिए रेट कांट्रेक्ट तय किया हुआ है। वाहनों को किराए पर लेने के प्रस्ताव को टेंडर स्क्रूटनी कमेटी के एजेंडे पर लिया गया था। बुधवार को हुई बैठक में एजेंडे में शामिल अन्य प्रस्तावों के साथ ही किराए के वाहनों के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। आयुक्त ने इसे मंजूरी दे दी। एजेंडे में शामिल अन्य प्रस्तावों को भी मंजूर कर लिया गया।