
यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच 19 से
सूरत.
पश्चिम रेलवे ने यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस को 19 तथा बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को 21 अगस्त से एलएचबी कोच के साथ चलाने की व्यवस्था की है। मुम्बई-अहमदाबाद के बीच पंद्रह ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाने की मांग अभी पूरी नहीं हुई है।
यात्री सेवा समिति के पूर्व सदस्य राकेश शाह ने मुम्बई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली कुछ एक्सप्रेस तथा मेल ट्रेनों के अलावा नई दिल्ली मार्ग पर चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाने की मांग की थी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने बताया कि 16587 यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 19 अगस्त से यशवंतपुर से पारम्परिक डिब्बों की बजाय एलएचबी डिब्बों के साथ चलेगी। यह ट्रेन यशवंतपुर से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार सुबह पांच बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर १२.१० बजे सूरत और तीसरे दिन सुबह ६.५० बजे बीकानेर पहुंचती है। इसी प्रकार 16588 बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस भी 21 अगस्त से एलएचबी डिब्बों के साथ चलेगी। यह ट्रेन बीकानेर से प्रत्येक मंगलवार और रविवार रात १०.०५ बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम ६.३० बजे सूरत और चौथे दिन सुबह ३.१५ बजे यशवंतपुर पहुंचती है।
वापी में पश्चिम एक्सप्रेस का ठहराव बढ़ा
पश्चिम रेलवे ने १२९२५ बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस के वापी स्टेशन पर ठहराव को दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया है। यह बदलाव पंद्रह अगस्त से लागू हो गया है। अब पश्चिम एक्सप्रेस वापी स्टेशन पर दोपहर २.२५ बजे पहुंचेगी और २.३० बजे रवाना होगी। वलसाड स्टेशन पर यह ट्रेन २.५३ बजे पहुंचेगी और २.५५ बजे रवाना होगी। पहले वलसाड स्टेशन पर पांच मिनट का ठहराव था, जिसे घटाकर दो मिनट कर दिया गया है।
वड़ोदरा-सावंतवाड़ी महामना एक्सप्रेस 9 को, गणपति स्पेशल में लिया जाएगा स्पेशल किराया
सूरत. पश्चिम रेलवे ने वड़ोदरा और सावंतवाड़ी के बीच 9 और 10 सितम्बर को गणपति विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इसमें किराए के साथ यात्रियों को विशेष शुल्क भी देना होगा।
पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए गणेश उत्सव के दौरान गणपति विशेष ट्रेन चलाएगी। 09106/09105 वड़ोदरा-सावंतवाड़ी-वड़ोदरा साप्ताहिक महामना विशेष ट्रेन के विशेष किराए के साथ दो फेरे चलाए जाएंगे। 09106 वड़ोदरा-सावंतवाड़ी महामना विशेष ट्रेन वड़ोदरा से 9 सितम्बर को दोपहर ३.20 बजे रवाना होकर रात ९.35 बजे वसई रोड और अगली सुबह 9.30 बजे सावंतवाड़ी पहुंचेगी। वापसी में 09105 सावंतवाड़ी-वड़ोदरा महामना विशेष ट्रेन सावंतवाड़ी से १० सितम्बर को सुबह 10 बजे रवाना होकर रात ९.55 बजे वसई रोड और अगली सुबह 5.30 बजे वड़ोदरा पहुंचेगी।
इसमें एसी प्रथम श्रेणी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान, द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे एवं पेंट्रीकार डिब्बे होंगे। यह भरुच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, दहानु रोड, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड, चिपलूण, सावर्डे, संगमेश्वर, रत्नागिरी, राजापुर रोड, कनकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और झारप स्टेशनों पर ठहरेगी।

Published on:
17 Aug 2018 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
