2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल पंप में गोली चलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दशहरे की शाम…

0 दशहरे के शाम 3 नकाबपोशों ने रामानुजगंज रोड स्थित रविशंकर पेट्रोल पंप में की थी 8 राउंड फायरिंग, पुलिस आरोपियों के ठिकाने पर लगातार दे रही थी दबिश

2 min read
Google source verification

image

Pranayraj rana

Feb 25, 2016

Accused in CCTV camera

Accused in CCTV camera

अंबिकापुर.
नगर से लगे रामानुजगंज मार्ग पर स्थित रविशंकर पेट्रोल पंप में 3 नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने 22 अक्टूबर 2015 दशहरा पर्व की शाम ताबड़तोड़ 8 राउंड फायरिंग की थी। इसके बाद सभी फरार हो गए थे। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि पेट्रोल पंप के मैनेजर की हत्या की नीयत से नकाबपोशों ने गोली चलाई थी।


यह घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस आधार पर बिहार निवासी राहुल सिंह व उसके रिश्तेदार जैक सिंह की पहचान पुलिस ने कर ली थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही थी। कोतवाली व क्राइम ब्रांच की टीम ने मुख्य आरोपी राहुल सिंह को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


गौरतलब है कि 22 अक्टूबर दशहरे के शाम नगरवासी पर्व की खुशियों में डूबे थे। इसी दौरान शाम लगभग 7.30 बजे रामानुजगंज रोड पर आईजी बंगले से 200 मीटर की दूरी पर स्थित रविशंकर पेट्रोल पंप पर बाइक सवार 3 नकाबपोश युवक पहुंचे। बाइक से उतरकर एक युवक ने 8 एमएम पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी थी। गोली की आवाज सुनकर पेट्रोल भरवा रहे लोगों में हड़कंप मच गई और वे इधर-उधर भाग गए थे।


युवकों ने पेट्रोल पंप संचालक के कार्यालय पर 8 राउंड फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर ऑफिस में बैठे मैनेजर जितेन्द्र पांडेय व सेल्समेन राजकुमार राजवाड़े, अजय उर्फ मोनू रजक और बसंत भगत ने टेबल के नीचे बैठकर अपनी जान बचाई थी। इस दौरान पेट्रोलिंग कम्पनी के कुछ अधिकारी भी आए हुए थे।


उन्होंने भी अपने आपको बचाने के लिए ऑफिस के अंदर की तरफ एक कमरे में बंद कर लिया। फायरिंग बाद तीनों युवक शंकरघाट की तरफ फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच व कोतवाली टीम ने मौके 4 जिंदा कारतूस भी जब्त किया था। देर रात एसपी आरएस नायक भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी जब्त किया था।


इस आधार पर बिहार निवासी राहुल सिंह व उसके एक रिश्तेदार जैक सिंह की पहचान पुलिस ने कर ली। क्राइम ब्रांच व कोतवाली की टीमें लगातार बिहार स्थित उसके निवास स्थान पर दबिश दे रही थी, लेकिन वह हर बार निकलने में कामयाब हो जा रहा था। गुरुवार को पुलिस ने उसे बिहार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


पंप मैनेजर से थी दुश्मनी

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि राहुल सिंह का पेट्रोल पंप के मैनेजर जितेंद्र पांडेय से व्यवसायिक दुश्मनी थी। राहुल सिंह गांधीनगर में किराए के मकान में रहकर बतौली स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक ढाबा चलाता था। पेट्रोल-डीजल में हेराफेरी को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी। इसी रंजिशवश हत्या की नीयत से राहुल ने जैक सिंह व एक अन्य के साथ घटना को अंजाम दिया था।


एसपी ने की थी इनाम की घोषणा

लगातार दबिश के बाद भी पुलिस की चंगुल में आरोपी नहीं आ रहे थे। इस दौरान पुलिस ने आरोपी का सुराग देने वाले के लिए 5 हजार रुपए इनाम की घोषणा भी की थी।

ये भी पढ़ें

image