इस आधार पर बिहार निवासी राहुल सिंह व उसके एक रिश्तेदार जैक सिंह की पहचान पुलिस ने कर ली। क्राइम ब्रांच व कोतवाली की टीमें लगातार बिहार स्थित उसके निवास स्थान पर दबिश दे रही थी, लेकिन वह हर बार निकलने में कामयाब हो जा रहा था। गुरुवार को पुलिस ने उसे बिहार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।