CG News: छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधि सक्रीय है। बारिश और तेज हवाओं के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। इसी बीच सरगुजा में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है। यहां के बतौली के माननदी में उफान के चलते नदीपारा मंगारी पुलिया पूरी तरह से डूब गया। जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया है।
इतना ही नहीं नदीपारा माननदी में उफान से राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से 5 गांवों का संपर्क टूट गया जिसके कारण लोग अन्य रास्ते से आवागमन कर रहे हैं। बरसात के पूरे तीन महीने इस पुल में खतरा मंडराते रहता है।