scriptहर मनोकामना पूर्ण करेंगे ‘पोटली’ वाले गणेश, हल्दी की गांठ सबसे है खास | Ganesh Chaturthi 2019: story of potli ganesh temple | Patrika News

हर मनोकामना पूर्ण करेंगे ‘पोटली’ वाले गणेश, हल्दी की गांठ सबसे है खास

locationभोपालPublished: Aug 29, 2019 01:38:20 pm

Submitted by:

Devendra Kashyap

Ganesh Chaturthi 2019: भगवान गणेश की एकमात्र ऐसी प्रतिमा, जिसमें वे अपने हाथ में एक पोटली लिए हुए हैं।

potli_ganesh_temple1.jpg
हमारे देश में भगवान गणेश ( Lord Ganesha ) की कई मंदिर है। सभी मंदिरों की अलग-अलग मान्यताएं भी है। गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi 2019 ) के मौके पर आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर की स्थापना 750 वर्ष पहले राजस्थान से आये गड़ेरियों ने की थी।
यह मंदिर मध्य प्रदेश के जूनी इंदौर में शनि मंदिर के पास स्थित है। इस मंदिर के बार में कहा जाता है कि यहां पर भगवान गणेश की एकमात्र ऐसी प्रतिमा है जिसमें वे अपने हाथ में एक पोटली लिए हुए हैं। मान्यता है कि पोटली लिये हुए भगवान गणेश की पूजा करने से घर में संपन्नता आती है। यही कारण है कि गणेश चतुर्थी और दिवाली के मौके पर यहां श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होती है।
potli_ganesh_temple12.jpg
हल्दी की गांठों से होती है मन्नत पूरी

इस मंदिर की एक और विशेषता बताई जाती है। कहा जाता है कि किसी कारणवश जिनकी शादी नहीं हो रही है, उन्हें पूजन के लिए गणेश जी को चढ़ाई हुई हल्दी की गांठ दी जा जाती है। ये गांठे भक्त अपने घर में रखकर इनकी पूजा अर्चना करते हैं। ऐसा करने से उनकी सभी मन्नतें पूरी हो जाती हैं और शादी भी हो जाती है।
potli_ganesh_temple.jpg
गुरुवार को दी जाती है सिद्ध की हुई हल्दी की गांठें

प्राण प्रतिष्ठित हल्दी की गांठें गुरुवार के दिन भक्तों की दी जाती है। कहा जाता है कि इन गांठों को पीले कपड़े में लपेटकर पूजा करने से बाधाएं दूर होती हैं और अविवाहितों का शीघ्र विवाह हो जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो