
श्रीराम मंदिर अयोध्या में राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 2024
राम मंदिर में होगी दो प्रतिमा की स्थापना
श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास के ट्रस्टी युगपुरुष परमानंद के अनुसार अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अलग-अलग मूर्तिकारों से तीन मूर्तियों का निर्माण कराया गया है। इनमें से एक मूर्ति मूर्तिकार गणेश भट्ट ने, दूसरी सत्यनारायण पांडे ने और तीसरी अरुण योगीराज ने बनाई है। इनमें से स्थापना के लिए दो मूर्तियों का चयन किया गया है, जिसमें से एक मूर्ति (उत्सव प्रतिमा) गर्भगृह में रखी जाएगी और दूसरी (अचल मूर्ति) मंदिर परिसर में ही किसी अन्य जगह स्थापित की जाएगी। इस पर फैसला कुछ दिन में कर लिया जाएगा। इससे भक्तों को दो बार रामलला को करीब से निहारने का मौका मिलेगा।
पुरानी मूर्ति का क्या होगा
अयोध्या श्री राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा (बालक स्वरूप की प्रतिमा) के साथ ही लोगों के जहन में ये सवाल उठ रहा है कि जब नई मूर्ति की स्थापना कर दी जाएगी तो पुरानी प्रतिमा का क्या होगा। इसके जवाब में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से जुड़े लोग कहते हैं कि राम मंदिर गर्भगृह में नई मूर्ति के साथ ही पुरानी मूर्ति की भी स्थापना की जाएगी। चूंकि पुरानी मूर्ति छोटी है और उसे दूर से भक्तों के लिए देखना कठिन है, इसलिए नई मूर्ति बनवाई गई है, जिसे भक्त दूर से ही रामलला को निहार सकें। उन्हीं के साथ ही पुरानी छोटी प्रतिमा भी रखी जाएगी।
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए बस इतने सेकेंड का मुहूर्त
राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण पूरा हो गया है और अब रामलला को उनके स्थायी आवास में विराजमान कराने की तैयारी चल रही है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है, इसके लिए 16 जनवरी से ही अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। वहीं 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए 86 सेकेंड का खास मुहूर्त निकाला गया है। यह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने की संभावना है।
Updated on:
30 Dec 2023 03:14 pm
Published on:
30 Dec 2023 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदिर
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
