
Australian Open: दानिल मेदवेदेव ने नौवीं वरीयता प्राप्त ह्यूबर्ट हर्काज़ को बुधवार को पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में 7-6(7-4), 2-6, 6-3, 5-7, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। तीसरी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने रॉड लेवर एरेना में गर्म परिस्थितियों से जूझते हुए चार घंटे से कम समय में जीत हासिल करने के लिए हर्काज़ के खिलाफ 43 विनर्स लगाए। इस जीत के साथ 2021 यूएस ओपन चैंपियन मेदवेदेव आठवीं बार किसी बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
अब 27 वर्षीय मेदवेदेव अपने तीसरे ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्काराज और छठी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच क्वार्टर फाइनल के विजेता से खेलेंगे। बता दें कि एक्टिव खिलाड़ियों में से केवल नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और एंडी मरे तीन या अधिक बार टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में पहुंच सके हैं।
शीर्ष चार में से तीन ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
मेदवेदेव के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ पुरुष एकल ड्रा में शीर्ष चार वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में से तीन अंतिम चार में जगह बनाने में सफल हो गए हैं। इससे पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच, चौथी वरीयता प्राप्त जानिक सिनर भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं। दूसरी वरीयता प्राप्त अल्काराज बुधवार शाम को ज्वेरेव के खिलाफ जीत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Australian Open: 44 वर्षीय बोपन्ना की वर्ल्ड नंबर-1 रैंक के साथ सेमीफाइनल में एंट्री
Published on:
24 Jan 2024 03:24 pm
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
