
नई दिल्ली। विश्व रैंकिग के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोचिव (Novak Djokovic) और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम तीसरे राउंड में अपना मुकाबला जीत शुक्रवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के चौथे दौर में पहुंच गए। जबकि कनाडा के डेनिस शापोवालोव अपना मुकाबला हार टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
टेलर फ्रिट्ज को हरा चौथे दौर में पहुंचे जोकोविच
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जोकोविच ने अमरीका के टेलर फ्रिट्ज (Taylor Fritz) को तीन घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-4, 3-6, 4-6, 6-2 हराया और चौथे दौर में स्थान पक्का किया। जोकोविच ने फ्रिट्ज के खिलाफ पहले दोनों सेट जीते। लेकिन वह अगले दो सेट में पिछड़ गए। हालांकि उन्होंने पांचवां सेट अपने नाम कर चौथे राउंड में जगह बना ली। जोकोविच का तीसरे दौर में कनाडा के मिलोस राउनिक से मुकाबला होगा।
लगा था थीम उलटफेर का शिकार होंगे
थीम ने तीसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को तीन घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 4-6, 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर चौथे राउंड में प्रवेश किया। थीम का चौथे दौर में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से मुकाबला होगा। किर्गियोस ने थीम के खिलाफ पहले दो सेट अपने नाम किए। उस वक्त ऐसा लगा जैसे थीम बड़े उलटफेर का शिकार हो सकते हैं। लेकिन थीम ने इसके बाद शानदार वापसी करते हुए अगले तीनों सेट जीते और चौथे दौर में जगह बनाई।
एलियासिमे का चौथे दौर में होगा एस्लान कारातसेव से मुकाबला
इस बीच विश्व रैंकिंग में 12वें नंबर के खिलाड़ी शापोवालोव को हमवतन 19वें रैंकिग के खिलाड़ी एलेक्सि एउगर एलियासिमे के हाथों दो घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 5-7, 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। एलियासिमे ने मुकाबले में आठ। जबकि शापोवालोव ने चार एस लगाए। एलियासिमे ने 31 और शापोवालोव ने 19 विनर्स लगाए। एलियासिमे का चौथे दौर में रुस के एस्लान कारातसेव से मुकाबला होगा।
Published on:
12 Feb 2021 11:12 pm
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
