12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोको गॉफ बनीं चाइना ओपन चैंपियन, ऐसा करने वाली दूसरी अमरीकी खिलाड़ी

विश्व रैकिंग में छठे नंबर पर काबिज अमरीकी खिलाड़ी ने फाइनल में 28 वर्षीय चेकगणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 6-1, 6-3 से हराया।

less than 1 minute read
Google source verification

China Open 2024: अमरीका की कोको गॉफ ने रविवार को महिला एकल फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए चाइना ओपन का खिताब जीता। विश्व रैकिंग में छठे नंबर पर काबिज अमरीकी खिलाड़ी ने फाइनल में 28 वर्षीय चेकगणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 6-1, 6-3 से हराया। कोको गॉफ ने यह मुकाबला एक घंटे 17 मिनट में जीता।

इस जीत के साथ ही कोको गॉफ ने कैरोलिना मुचोवा पर 3-0 की अपनी बढ़त को बरकरार रखा है। 20 वर्षीय कोको गॉफ पिछले 14 वर्षों में यह खिताब जीतने वाली ना सिर्फ सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं, बल्कि सेरेना विलियम्स (2004 और 2013) के बाद यहां चैंपियन बनने वाली दूसरी अमरीकी है।

अमरीकी खिलाड़ी ने जीता सीजन का दूसरा टाइटल

कोको गॉफ का इस सीजन यह दूसरा और करियर का 8वां टाइटल है। इससे पहले उन्होंने इस सीजन ऑकलैंड में ASB Classic का सफलतापूर्वक बचाव किया था। वह ओपन एरा में अपने पहले सात डब्ल्यूटीए हार्डकोर्ट फाइनल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी है। इस जीत के बाद अब अमरीकी खिलाड़ी के पास दो डब्ल्यूटीए 1000 टाइटल है। वह बियांका एंड्रीस्कू के बाद पहले दो डब्ल्यूटीए 1000 फाइनल्स जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Retention: क्या रोहित शर्मा बनेंगे RCB के कप्तान? एबी डिविलयर्स ने दिया हैरान करने वाला जवाब