
French Open 2025: आर्यना सबालेंका और कोको गॉफ के बीच आज खेला जाएगा खिताबी मुकाबला। (फोटो सोर्स: IANS)
French Open 2025 Final: दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था उनका सपना फ्रेंच ओपन खिताब जीतना है, क्योंकि पिछले तीन साल से यहां पोलैंड की इगा स्विटेक का दबदबा है और वे इस दबदबे को खत्म करना चाहती हैं। टॉप सीड सबालेंका ने गुरुवार को सेमीफाइनल में स्विटेक को करारी शिकस्त दी और उनकी बादशाहत खत्म कर पहली चुनौती पार कर ली।
अब उनकी नजरें पहली बार रौलां गैरो की लाल सतह पर चैंपियन बनने पर है, लेकिन इसके लिए सबालेंका को अमेरिका की दूसरी सीड खिलाड़ी कोको गॉफ से पार पाना होगा। खास बात यह है कि फाइनल में चाहे सबालेंका जीतें या कोको गॉफ, फ्रेंच ओपन को 2021 के बाद नई मलिका मिलेगी, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी पहली बार खिताब जीतेंगी।
टॉप सीड सबालेंका के पास इतिहास रचने और फ्रेंच ओपन महिला एकल का खिताब जीतने वाली पहले बेलारूसी खिलाड़ी बनने का अच्छा मौका है। तीन बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन सबालेंका ने दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और एक बार यूएस ओपन जीत चुकी हैं। उनके खाते में फ्रेंच ओपन और विंबलडन खिताब नहीं है।
शानदार प्रदर्शन : सबालेंका पिछले सात में से पांच ग्रैंड स्लेम के फाइनल में पहुंची हैं और इसमें से तीन में उन्होंने खिताब जीता है। वह 2016 में अमरीका की सेरेना विलियम्स के बाद लगातार तीन ग्रैंड स्लेम के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। इससे पहले, वह ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची।
सेमीफाइनल में फ्रांस की लुइस बोइसन को हराकर फाइनल में जगह बनाने वाली अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ के पास 10 साल का इंतजार खत्म करने का मौका है। यदि गॉफ चैंपियन बनती हैं तो वह 2015 में सेरेना विलियम्स के बाद यह कमाल करने वाली पहली अमेरिकी खिलाड़ी बन जाएंगी।
गलती से सीख लेने की जरूरत : दूसरी वरीय कोको गॉफ को यदि फ्रेंच ओपन खिताब जीतना है तो उन्हें 2022 में की गई गलतियों से सीख लेनी होगी। गॉफ तब पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची थीं और स्विटेक से हार गई थीं। ऐसे में 21 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी को यहां चैंपियन बनने का दूसरा अवसर मिला है।
2007 : के बाद लगातार दो खिताब जीतने वाली एकमात्र खिलाड़ी इगा स्विटेक थीं
07 : बार सर्वाधिक बार फ्रेंच ओपन खिताब अमेरिका की क्रिस एबर्ट ने जीते
128 : साल के इतिहास में अब तक सिर्फ 24 खिलाड़ियों ने खिताब जीता है
30 : बार सर्वाधिक फ्रांस और 14 बार अमेरिकी खिलाड़ियों ने यहां जीता खिताब
Published on:
07 Jun 2025 08:05 am
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
