11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

French open: लोरेंजो मुसेट्टी की इंजरी ने कार्लोस अल्कारेज को दिलाया 5वीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल का टिकट

स्पेन के 22 वर्षीय खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने लोरेंजो मुसेट्टी पर 4-6, 7-6(3), 6-0, 2-0 से बढ़त बनाई थी, जब बाएं पैर की समस्या से परेशान होकर इटली के खिलाड़ी ने मुकाबला बीच में छोड़ने का फैसला किया।

2 min read
Google source verification
Carlos Alcaraz

ग्रेट ब्रिटेन के कैमरन नॉरी ने कार्लोस अल्काराज को हराया (Photo Credit: IANS)

French open: कार्लोस अल्कारेज शुक्रवार को फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच गए। यह उनका लगातार दूसरा फ्रेंच ओपन फाइनल है। लोरेंजो मुसेट्टी ने इंजरी की वजह से सेमीफाइनल से हटने का फैसला किया। इसके बाद अल्काराज की फाइनल में जगह तय हो गई। स्पेन के 22 वर्षीय खिलाड़ी ने मुसेट्टी पर 4-6, 7-6(3), 6-0, 2-0 से बढ़त बनाई थी, जब बाएं पैर की समस्या से परेशान होकर मुसेट्टी ने मुकाबला बीच में छोड़ने का फैसला किया। यह मुकाबला दो घंटे और 25 मिनट तक चला।

टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच को चौंकाने वाले मुसेट्टी ने तीसरे सेट में 0-5 पर मेडिकल टाइमआउट लिया था। मैच शुरू होने के कुछ समय बाद इटली का यह खिलाड़ी परेशान था। वह अल्कारेज के ताकतवर शॉट का जवाब देने में असमर्थ महसूस कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- KL Rahul Century: केएल राहुल का जलवा, इंग्लैंड पहुंचते ही शतक ठोक अंग्रेजों की उड़ाई नींद

अल्कारेज ने अपने बयान में कहा, "इस तरह के मैच में जीतना कभी भी शानदार नहीं होता। लोरेंजो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनका सीजन अविश्वसनीय रहा है। मैं हमेशा उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, वह जल्दी ठीक हों। उम्मीद है कि हम जल्द ही उनके टेनिस का आनंद लेंगे।"

इसके साथ ही अल्कारेज ने 5वीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश किया है, जिससे वह ओपन एरा में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 5वें सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में केवल नोवाक जोकोविच (37 फाइनल) और डेनियल मेदवेदेव (6) ही उनसे ज्यादा फाइनल खेले हैं।

पहला सेट हारने के बावजूद, अल्कारेज ने अपना संयम बनाए रखा तथा कोर्ट फिलिप-चैटियर की बंद छत के नीचे अपनी आक्रामक बेसलाइन स्थिति को बनाए रखा। उन्होंने अंततः सटीक हिटिंग और बेहतरीन मूवमेंट से मुसेट्टी को पछाड़ दिया, खासकर टाईब्रेक में दूसरे सेट को जीतने के बाद। उसके बाद, यह एकतरफा मैच था।

अल्कारेज ने स्वीकार किया, "पहले दो सेट वाकई बहुत मुश्किल थे। जब मैंने दूसरा सेट जीता, तो थोड़ी राहत मिली, और फिर तीसरे सेट में मुझे पता था कि मुझे क्या करना है। बस उनकी सीमा की परीक्षा लेनी थी और आक्रामक होने की कोशिश करनी थी। उन्हें हावी नहीं होने देना था।''

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ी, शिकायत दर्ज

ग्रैंड स्लैम फाइनल (4-0) में अब तक अपराजित अल्कारेज को जेनिक सिनर और नोवाक जोकोविच के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता का इंतजार है। यह एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला है। स्पेन के अल्काराज ने इसे मिस न करने की बात कही। अल्कारेज ने मुस्कुराते हुए कहा, "यह मैच टेनिस में इस समय सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक है। सिनर बनाम जोकोविच, मैं इसे देखने जा रहा हूं, मैं इसका आनंद लेने जा रहा हूं। जाहिर है, मैं उस मैच से रणनीति सीखने जा रहा हूं।"