18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bangalore Open : भारत के अनिरुद्ध और प्रशांत की जोड़ी आज खेलेगी युगल का फाइनल मुकाबला

Bangalore Open : अनिरुद्ध चंद्रशेखर और एन विजय सुंदर प्रशांत की भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को बेंगलुरु ओपन 2023 में अपनी शानदार फॉर्म को आगे बढ़ाते हुए चौथी वरीयता प्राप्त अर्जुन काधे और मैक्स न्यूक्रिस्ट को 7-6(1), 4-6, 10-2 से हराकर युगल फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल मुकाबला आज शनिवार को खेला जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
india-anirudh-and-prashanth-enter-doubles-final-of-bengaluru-open.jpg

भारत के अनिरुद्ध और प्रशांत की जोड़ी आज खेलेगी युगल का फाइनल मुकाबला।

Bangalore Open : अनिरुद्ध चंद्रशेखर और एन विजय सुंदर प्रशांत की भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को बेंगलुरु ओपन 2023 में अपनी शानदार फॉर्म को आगे बढ़ाते हुए चौथी वरीयता प्राप्त अर्जुन काधे और मैक्स न्यूक्रिस्ट को 7-6(1), 4-6, 10-2 से हराकर युगल फाइनल में जगह बनाई है। अनिरुद्ध और प्रशांत टूर्नामेंट में बचे एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। गुरुवार को सुमित नागल के बाहर होने के साथ एकल में देश का अभियान समाप्त हो गया। दोनों ने भारत-ऑस्ट्रियाई जोड़ी के खिलाफ तीन सेट के रोमांचक सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला आज शनिवार को खेला जाएगा।

बेंगलुरु ओपन के एकल क्वार्टर फाइनल में सर्बिया के हमद मेडजेडोविक ने ताइपे के नंबर 1 वरीयता प्राप्त चुन-सिन त्सेंग को पछाड़ दिया। मेडजेडोविक ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पर 6-1, 6-2 से जीत दर्ज करने के लिए अपनी सर्विस और ग्राउंड शॉट्स का इस्तेमाल किया। आज सेमीफाइनल में मेडजेडोविक का सामना मैक्स पर्सेल से होगा। विंबलडन में डिफेंडिंग डबल्स चैंपियन पर्सेल ने इटली की लुका नारदी को 6-2, 6-0 से मात दी।

जेम्स डकवर्थ ने भी किया अंतिम चार में प्रवेश

बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दूसरी वरीयता प्राप्त जेम्स डकवर्थ ने भी बुल्गारिया के दिमितार कुजमानोव को 6-4, 6-1 से हराकर अंतिम-4 में प्रवेश किया।क्वालिफायर के माध्यम से आए एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई जेम्स मैककेबे ने भी हेरोल्ड मेयोट फ्रांस को 6-3, 7-6 (4) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़े - विराट कोहली का बड़ा खुलासा, बोले- मेरे बुरे वक्त में धोनी ने दिया ऐसा 'मंत्र' और लौट आई फॉर्म