30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ATP Tour: सिनर, जोकोविच, ड्रेपर टोरंटो में कैनेडियन मास्टर्स से वापस लिए नाम

ATP Tour: विंबलडन के विजेता जैनिक सिनर ने कोहनी की चोट के चलते अगले सप्ताह से टोरंटो में शुरू हो रहे नेशनल बैंक ओपन 2025 से नाम वापस ले लिया है। वहीं, नोवाक जोकोविच ने भी कमर की चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 21, 2025

Jannik Sinner

जानिक सिनर ने सिनसिनाटी ओपन पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है (Photo Credit: IANS)

ATP Tour: विंबलडन के विजेता और विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी इटली के जैनिक सिनर ने कोहनी की चोट के चलते अगले सप्ताह से टोरंटो में शुरू हो रहे 'नेशनल बैंक ओपन- 2025' से नाम वापस ले लिया है। चार बार के चैंपियन 38 साल के नोवाक जोकोविच ने भी कमर की चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। सिनर ने पिछली बार 2023 में टोरंटो में आयोजित कैनेडियन मास्टर्स 1000 में ट्रॉफी उठाई थी। ब्रिटेन के जैक ड्रेपर भी टूर्नामेंट से हट गए हैं।

टूर्नामेंट के आयोजकों ने कहा कि यानिक सिनर और नोवाक जोकोविच विंबलडन के ठीक बाद हो रहे नेशनल बैंक ओपन 2025 से हटने के लिए मजबूर हैं। जैक ड्रेपर भी चोट के कारण हट गए हैं। वहीं, सिनर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मैं टोरंटो में नेशनल बैंक ओपन में शामिल न हो पाने से बहुत निराश हूं, खासकर, कनाडा में खेलने की मेरी यादें बहुत प्यारी हैं। दो साल पहले टोरंटो में वह खिताब जीतना मेरे लिए एक बेहद खास पल की शुरुआत थी, लेकिन अपनी टीम से बात करने के बाद, मुझे अब थोड़ा संभलना होगा।

इस साल की खिलाड़ियों की सूची में कार्लोस अल्काराज शीर्ष (नंबर 2) पर हैं। यह स्पेनिश खिलाड़ी, जो अभी भी अपनी पहली नेशनल बैंक ओपन ट्रॉफी जीतने की कोशिश में है, वर्तमान में पांच ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप और सात मास्टर्स 1000 खिताब जीत चुका है।

2021 के बाद पहली बार, तीन कनाडाई खिलाड़ी एटीपी के शीर्ष 40 में शामिल हैं और उन्हें नेशनल बैंक ओपन के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिलेगा। मॉन्ट्रियल के फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे, जो विश्व रैंकिंग में 28वें स्थान पर हैं, नेशनल बैंक ओपन में अपनी आठवीं उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इससे पहले वे 2022 में क्वार्टर-फाइनल में पहुंचे थे।

रिचमंड हिल के डेनिस शापोवालोव, जिन्होंने रविवार को लॉस काबोस में जीत हासिल की थी, भी आठवीं बार नेशनल बैंक ओपन में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2017 में 18 साल की उम्र में आया था, जब उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने के दौरान राफेल नडाल को हराया था। इस ग्रुप में मॉन्ट्रियल के गैब्रियल डायलो भी शामिल हैं, जो विश्व रैंकिंग में 40वें स्थान पर हैं।