scriptनोवाक जोकोविच ने स्टेफी ग्राफ का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास | novak djokovic breaks steffi graf record for most weeks as world number one | Patrika News
Tennis News

नोवाक जोकोविच ने स्टेफी ग्राफ का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास

Novak Djokovic Records : सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विश्व नंबर-1 के रूप में स्टेफी ग्राफ के सबसे अधिक हफ्तों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि इससे पहले 2021 में उन्होंने एटीपी रैंकिंग के इतिहास में नंबर 1 के रूप में रोजर फेडरर के 310 सप्ताह के रिकॉर्ड को तोड़ा था। वहीं अब वह स्टेफी ग्राफ से आगे निकल गए हैं।

नई दिल्लीFeb 27, 2023 / 02:01 pm

lokesh verma

novak-djokovic-breaks-steffi-graf-record-for-most-weeks-as-world-number-one.jpg

नोवाक जोकोविच ने स्टेफी ग्राफ का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास।

Novak Djokovic Records : स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दिग्गज खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया है। जोकोविच ने सोमवार को 93 बार के टूर लेवल चैंपियन के रूप में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने विश्व नंबर-1 के रूप में स्टेफी ग्राफ के सबसे अधिक हफ्तों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच ने एटीपी रैंकिंग के इतिहास में नंबर 1 के रूप में सबसे अधिक हफ्तों का रिकॉर्ड मार्च 2021 में ही अपने नाम कर लिया था। उस दौरान उन्होंने रोजर फेडरर के 310 सप्ताह के रिकॉर्ड को तोड़ा था। वहीं अब वह स्टेफी ग्राफ से आगे निकल गए हैं और विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर अपना 378वां सप्ताह शुरू कर रहे हैं।

मेलबर्न में अपने रिकॉर्ड 10वें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब के बाद सर्बियाई खिलाड़ी ने नंबर 1 स्थान पर पुन: दावा किया और वर्ल्ड नंबर 5 से छलांग लगाते हुए एटीपी रैंकिंग के एक संस्करण में इतिहास में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए। एटीपी टूर वेबसाइट के अनुसार, 35 वर्षीय जोकोविच पहली बार 24 साल और 43 दिन की उम्र में 4 जुलाई 2011 को नंबर 1 पर पहुंचे थे और 7 जुलाई 2014 और 6 नवंबर 2016 के बीच एटीपी रैंकिंग के टॉप पर लगातार 122 सप्ताह तक व्यक्तिगत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप में ले रहे हिस्सा

नाेवाक जोकोविच इस सप्ताह दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। उनकी यह प्रतियोगिता मेलबर्न में अपने रिकॉर्ड 22वें ग्रैंड स्लैम खिताब का दावा करने के बाद से है। जहां वह शीर्ष वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के टॉमस मचाक के खिलाफ छठे दुबई खिताब के लिए अभियान शुरू करेंगे।

यह भी पढ़े – केन विलियमसन ने शतक लगाकर रचा इतिहास, सहवाग-गांगुली जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े

पिछले सप्ताह ही की थी रिकॉर्ड की बराबरी

बता दें कि नोवाक जोकोविच ने पिछले सप्ताह ही विश्व नंबर एक पुरुष खिलाड़ी के तौर पर 377वें सप्ताह में प्रवेश किया था। इसके साथ ही उन्होंने एकल वर्ग में सबसे लंबे समय तक नंबर एक खिलाड़ी बने रहने के जर्मनी की स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

यह भी पढ़े – शाहीन अफरीदी ने बरपाया कहर, बल्लेबाज का बल्ला तोड़ उड़ा दी गिल्लियां, वीडियो वायरल

Home / Sports / Tennis News / नोवाक जोकोविच ने स्टेफी ग्राफ का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो