16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Qatar Open: विश्व नंबर एक सबालेंका दूसरे दौर में हारकर बाहर, कोको गॉफ को भी मिली मात

Qatar Open: वर्ल्‍ड नंबर आर्यना सबालेंका और नंबर तीन कोको गॉफ कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गई हैं। सबालेंका को एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा ने तो कोको गॉफ को मार्टा कोस्त्युक शिकस्‍त दी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Feb 13, 2025

Aryna Sabalenka

Qatar Open 2025: विश्व की नंबर एक महिला एकल खिलाड़ी आर्यना सबालेंका और नंबर तीन कोको गॉफ कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गईं। दुनिया की 26वें नंबर की रूसी खिलाड़ी एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा ने तीसरे सेट में दो बार ब्रेक डाउन के बाद वापसी करते हुए तीन बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन सबालेंका को 3-6, 6-3, 7-6 से शिकस्त दी। वहीं दुनिया में 21वें नंबर की यूक्रेनी खिलाड़ी मार्टा कोस्त्युक ने दूसरे सेट में 3-1 से पिछड़ने के बाद गॉफ पर 73 मिनट में 6-2, 7-5 से सीधी जीत हासिल की।

रिबाकिना तीसरे दौर में

टूर्नामेंट के अन्य मैचों में, पूर्व विंबलडन चैंपियन एलेना रिबाकिना ने अमरीका की पेयटन स्टर्न्स पर 6-2, 6-4 से जीत हासिल की, जबकि पिछले साल की विंबलडन और फ्रेंच ओपन उपविजेता जैस्मीन पाओलिनी ने कैरोलिन गार्सिया को 6-3, 6-4 से हराया। तीन बार की ग्रैंड स्लेम फाइनलिस्ट ओन्स जेब्योर ने दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी चीन की किनवेन झेंग को 6-4, 6-2 से हराया।