1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोट के कारण विंबलडन से हटीं सिमोना हालेप, पिछली बार बनी थीं चैंपियन

दुनिया की नंबर 3 खिलाड़ी सिमोना हालेप ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह विम्बलडन में न खेल पाने से बहुत दुखी हैं।

2 min read
Google source verification
somona_halep_.jpg

नई दिल्ली। गत विजेता रोमानिया की सिमोना हालेप (Simona Halep) ने चोटिल होने के कारण शुक्रवार को विंबलडन से हटने का फैसला किया। विश्व की नंबर-3 खिलाड़ी सिमोना ने कहा, ‘दुख के साथ मुझे बताना पड़ रहा है कि मैं इस साल विंबलडन में हिस्सा नहीं लूंगी क्योंकि मैं अभी तक चोट से पूरी तरह उभर नहीं सकी हूं।’ सिमोना ने 2019 में विंबलडन महिला एकल वर्ग का खिताब जीता था। विंबलडन का पिछला सीजन कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें:—कपिल देव ने आज ही के दिन वेस्टइंडीज का सपना किया था चकनाचूर, जीता था विश्व कप

सिमोना को मई में इटालियन ओपन में दूसरे दौर के मैच के दौरान चोट लगी थी। इसके कारण उन्हें फ्रेंच ओपन से भी हटना पड़ा था। सिमोना ने कहा कि यह काफी चुनौतीपूर्ण पीरियड है। उन्होंने कहा, ‘मैं ईमानदारी से कहती हूं कि मुझे यह फैसला लेने पर काफी दुख हुआ। यह पीरियड कठिन है और दो बड़े टूर्नामेंट मिस करना मानसिक और शारीरिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण है।’

यह देखें सिमोना हालेप की इंस्टग्राम पोस्ट

पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के कारण विम्बलडन का आयोजन नहीं हुआ था। इस साल यह टूर्नामेंट विम्बलडन आगामी सोमवार से शुरू होगा। लेकिन हालेप ने ऑल इंग्लैंड क्लब में ड्रॉ जारी होने से पहले ही टूर्नामेंट से हटने की घोषणा कर दी।

29 वर्षीय हालेप ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘मैं बड़ी उदासी के साथ यह घोषणा कर रही हूं कि मैं अपनी पिंडली की चोट के कारण इस चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले रही हूं। मेरी यह अभी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई है।’

यह भी पढ़ें:—न्यूजीलैंड की चुनौती का सामना नहीं कर पा रहा भारत, 13 साल में लगातार छठा ICC टूर्नामेंट हारा

उन्होंने कहा, ‘मैंने पूरी कोशिश की कि मैं विम्बलडन में खेल पाऊं और खासतौर से तब जब दो साल पहले मुझे यहां यादगार लम्हे मिले थे। मैंयहां के शानदार कोर्ट्स में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में वापसी करने की सोचकर बेहत उत्साहित थी और खुद को सम्मानित महसूस कर रही थी। दुर्भाग्य से मेरे शरीर ने सहयोग नहीं दिया और अब मैं अगले साल इसी अहसास के साथ वापसी करना चाहूंगी।’