
नई दिल्ली।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) में बुधवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दे दी। ये जीत पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आई , क्योंकि भारत के खिलाफ मिली हार के बाद से लगातार पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था। खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी फैंस ने खरी-खोटी सुना दी थी। इनमें शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा भी थी।
पाकिस्तान की जीत पर सानिया ने किया ट्वीट
बुधवार को न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान की जीत के बाद सानिया मिर्जा ने एक ट्वीट किया। जाहिर सी बात है ये ट्वीट उन ट्रोलर्स के लिए था, जो भारत के खिलाफ मिली हार के बाद शोएब मलिक और सानिया मिर्जा को ट्रोल कर रहे थे। पाकिस्तान की जीत पर सानिया ने अपने ट्वीट में कहा है,'खेल कितना अविश्वसनीय हो सकता है, बधाई पाकिस्तानी टीम।' सानिया मिर्जा के लिए अब ये ट्वीट भी मुसीबत बन गया, क्योंकि ट्रोलर्स ने इस ट्वीट को लेकर शोएब मलिका को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
फैंस ने शोएब मलिक को कर दिया ट्रोल
सानिया के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए फैंस कह रहे हैं कि पाकिस्तान को जीत इस वजह से मिल सकी, क्योंकी शोएब मलिक टीम में नहीं थे। आपको बता दें कि शोएब मलिक लगातार आउट ऑफ फॉर्म हैं। भारत के खिलाफ भी वो शून्य पर आउट हो गए थे। अगले ही मैच शोएब मलिक को बाहर का रास्ता दिखाया गया। उनकी जगह टीम में शामिल किए गए हैरिस सोहेल पिछले दो मैचों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में फैंस को फिर से शोएब मलिक और सानिया मिर्जा को ट्रोल करने का मौका मिल गया।
पाकिस्तान के लिए खुले हैं सेमीफाइनल के दरवाजे
बता दें कि पाकिस्तान ने पिछले दो मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज की है। पाकिस्तान ने भारत से मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका को और कल न्यूजीलैंड को मात दी। इन दो जीत के बाद पाकिस्तान अंक तालिका में उपर आ गई है। उसके सेमीफाइनल में जाने के रास्ते अभी पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं।
Updated on:
27 Jun 2019 01:18 pm
Published on:
27 Jun 2019 01:13 pm
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
