
शंघाई। छठी सीड ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने एटीपी रैंकिंग में नंबर वन खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक को शंघाई मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
सितसिपास ने जोकोविक को 3-6, 7-5, 6-3 से हराकर अंतिम-4 में प्रवेश किया और जोकोविक को बाहर कर दिया। इसी के साथ 21 साल के इस युवा ने अगले महीने लंदन में होने वाले एटीपी फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर ली।
सेमीफाइनल में वह रूस के डेनिल मेडवेडेव के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे। रूस के खिलाड़ी ने इटली के फाबियो फोगनिनि को 6-3, 7-6 (4) से मात देकर अंतिम-4 में जगह पक्की की है। अपने करियर की इस बड़ी जीत के बाद वर्ल्ड नंबर-7 सितसिपास को जोकोविक से भी तारीफें मिलीं।
सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा, "वह उच्च स्तर का टेनिस खेलते हैं। सर्विस के बाद उनका खेल दमदार होता है। मैंने उन्हें ज्यादा डिफेंड नहीं करने दिया। मैं उन्हें चढ़ कर खेलने का मौका दिया। वह जीत के हकदार थे।"
Published on:
12 Oct 2019 09:20 am
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
