scriptदिग्गज सेरेना को हराकर 19 साल की एंड्रिस्कू ने जीता यूएस ओपन का खिताब | Tennis: 19-year-old Bianca Andreescu wins US Open by defeating Serena | Patrika News

दिग्गज सेरेना को हराकर 19 साल की एंड्रिस्कू ने जीता यूएस ओपन का खिताब

Published: Sep 08, 2019 09:52:56 am

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

बियांका एंड्रेस्कू ने अब तक अपने करियर में सिर्फ चार मेजर टूनार्मेंट में हिस्सा लिया है।

us_open-women-bianca_wins.jpg

न्यूयार्क। कनाडा की 19 साल की टेनिस खिलाड़ी बियांका एंड्रेस्कू बड़ा धमाका कर दिया है। एंड्रेस्कू ने अमेरिका की दिग्गज टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स को हराकर साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के महिला एकल का खिताब जीत लिया।

19 साल की बियांका ने सेरेना को सीधे सेट में 6-3, 7-5 से हराकर न सिर्फ अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता बल्कि सेरेना को अपना रिकार्ड 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने से रोक दिया।

सेरेना को लगातार दूसरे साल फ्लशिंग मिडोस (अमेरिका ओपन) के फाइनल में हार मिली है। बीते साल जापान की नाओमी ओसाका ने हराया था, लेकिन इस बार उनका खिताब जीतने का सपना आखिर सपना ही बनकर रह गया।

दूसरी ओर, बियांका ओपन एरा में अमेरिकी ओपन के मेन ड्रा टूनार्मेट डेब्यू के बाद खिताब जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। 1968 में इस टूनार्मेंट की शुरुआत हुई थी।

बियांका ने अब तक अपने करियर में सिर्फ चार मेजर टूनार्मेंटों में हिस्सा लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो