25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेनिस रैंकिंग : महिला और पुरुष दोनों वर्गों में टाप-3 में कोई बदलाव नहीं, जोकोविक और बार्टी शीर्ष पर बरकरार

ATP रैंकिंग में दूसरे पर नडाल और तीसरे पर फेडरर हैं WTA रैंकिंग में दूसरे और तीसरे पर क्रमश: ओसाका और प्लिस्कोवा का कब्जा

2 min read
Google source verification
novak djokovic

लंदन/मेड्रिड : विंबलडन ( Wimbledon ) की समाप्ति के बाद जारी ताजा महिलाओं ( WTA ) और पुरुषों ( ATP ) की टेनिस रैंकिंग में टॉप-3 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पुरुष वर्ग में सर्बिया के नोवाक जोकोविक ( Novak Djolovic ) और महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी अपने पहले स्थान पर बरकरार हैं।

ऐसा है एटीपी रैंकिंग

पुरुष एकल रैंकिंग में शीर्ष-7 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस साल अपना विंबलडन खिताब बचाने वाले जोकोविक पहले नंबर पर कायम हैं। सेमीफाइनल में रोजर फेडरर से हारने वाले स्पेन के राफेल नडाल ने भी अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है तो फाइनल में जोकोविक से हारने वाले फेडरर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरव, ग्रीस के स्टीफानोस सितसिपास और जापान के केई निशिकोरी क्रमश: चौथे, पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर कायम हैं।

विंबलडन : मैराथन मुकाबले में रोजर फेडरर को हराकर नोवाक जोकोविक ने जीता 16वां ग्रैंड स्लैम

केविन एंडरसन हुए टॉप-10 से बाहर

एटीपी रैंकिंग में सबसे बड़ा झटका दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को लगा है। सोमवार को जारी टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में शीर्ष-10 से बाहर हो गए हैं। वहीं विंबलडन के सेमीफाइनल तक पहुंचे स्पेन के रॉबर्ट बॉतिस्ता अगुट ने नौ स्थान की छलांग लगा कर शीर्ष-20 में प्रवेश किया है। एंडरसन तीन स्थान के नुकसान के साथ 11वें स्थान पर आ गए हैं। रूस के डेनियल मेडवेडेव तीन स्थान की छलांग के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इटली के फाबियो फोगनीनी एक स्थान आगे बढ़ते हुए नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। रूस के ही कारने खाचानोव एक स्थान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

विंबलडनः रोमानिया की सिमोना हालेप ने जीता महिला एकल खिताब, फाइनल में सेरेना को हराया

बार्टी पहले पर तो हालेप पहुंची चौथे पर

महिलाओं की रैंकिंग में शीर्ष-3 में हालांकि कोई बदलाव नहीं हुआ है। आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी, जापान की नाओमी ओसाका और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा क्रमश: अपा पहला, दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है, लेकिन विंबलडन की खिताबी जीत का फायदा रोमानिया की सिमोना हालेप को मिला है। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अब तीन स्थान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर आ गई हैं। सिमोना हालेप विंबलडन जीतने वाली रोमानिया की पहली टेनिस खिलाड़ी हैं। यह उनके करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले वह 2018 में फ्रेंच ओपन जीत चुकी हैं।
नीदरलैंड्स की किकि बेर्टेस को एक स्थान के नुकसान के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना एक स्थान बढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं। अमरीका की स्लोने स्टीफंस आठवें और सेरेना नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं। 10वें स्थान पर बेलारूस की अर्यना साबालेंका ने कब्जा किया है। वहीं टॉप-10 से पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंजेलिके कर्बर बाहर हो गई हैं। वह आठ स्थान खिसक कर 15वें नंबर पर आ गई हैं।