
विंबलडन सोमवार से, एंडी मरे का हो सकता है आखिरी टूर्नामेंट
लंदन : सोमवार से टेनिस का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विंबलडन (Wimbledon) शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट की तैयारियों में टेनिस के सारे दिग्गज लगे हैं। इस बीच विंबलडन की ड्रॉ घोषित हो गई है। टॉप सीड व मौजूदा विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविक (Novac Djokovic) का मुकाबला पहले दौर में जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर से होगा। वहीं आठ बार के विजेता रोजर फेडरर का सामना पहले दौर में दक्षिण अफ्रीका के ल्यॉड हैरिस से होगा तो हाल ही में फ्रेंच ओपन टेनिस (French Open Tennis) का खिताब अपने नाम करने वाले स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) को पहले दौर में जापान के यूइची सुगिटा के खिलाफ खेलना है। वहीं महिला वर्ग में मौजूदा विजेता जर्मनी की एंजेलिक केर्बर हमवतन तातजाना मारिया से भिड़ेंगी।
एंडी मरे का हो सकता है आखिरी टूर्नामेंट
लंबे समय से चोटों से परेशान ब्रिटेन के एंडी मरे भी विंबलडन में खेलने के लिए उतर रहे हैं। वह काफी समय से चोट के कारण बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से उन्होंने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन के समय संन्यास की बात करते हुए आखिरी बार विंबलडन में खेलने की इच्छा जाहिर की थी। अगर वह पहले और दूसरे दौर में जीत हासिल कर लेते हैं तो तीसरे दौर में उनकी मुलाकात अपने बड़े भाई जैमी से हो सकती है। वहीं फ्रेंच ओपन विजेता राफेल नडाल अगर क्वार्टर फाइनल में पहुंचते हैं तो उनका मुकाबला ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से हो सकता है, जबकि क्वार्टर फाइनल में जोकोविक का सामना ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टीफानो सितसिपास से हो सकता है। सितसिपास 2018 रोजर्स कप में और इस साल मैड्रिड ओपन में मौजूदा विश्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविक को मात दे चुके हैं।
केर्बर की राह आसान नहीं
महिला वर्ग में पांचवीं सीड एंजेलिक केर्बर की राह आसान नहीं दिख रही है। उन्हें दूसरे दौर में ही कड़ी चुनौती मिल सकती है। इस दौर में उनका मुकाबला अमरीका की सेरेना विलियम्स से हो सकता है। सेरेना का पहले दौर में क्वालिफायर के जरिये मुख्य ड्रॉ में स्थान बनाने वाली इटली की गियुलिया गाट्टो मोंटीकोने से होगा। वहीं हाल ही में डब्लूटीए रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने वाली एश्ले बार्टी चीन के झेंग साई साई से भिड़ेंगी तो तीसरे दौर में उनका मुकाबला स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा से होगा।
Published on:
29 Jun 2019 04:47 pm
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
