Tennis News

Wimbledon 2025: चौथे राउंड में दिमित्रोव और सिनर दोनों हुए चोटिल, एक टूर्नामेंट से बाहर तो दूसरे को क्वार्टर फाइनल का टिकट

Wimbledon 2025: विंबलडन के चौथे दौर में ग्रिगोर दिमित्रोव के चोटिल होकर बाहर होने पर यानिक सिनर को क्‍वार्टर फाइनल का टिकट मिल गया है। हालांकि इस मैच में सिनर भी चोटिल हो गए, अब वर्ल्ड नंबर-1 को 'एमआरआई स्कैन' कराना होगा।

2 min read
Jul 08, 2025
Jannik Sinner Injured. (Photo Credit: IANS)

Wimbledon 2025: विंबलडन के चौथे दौर में ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ मुकाबले के शुरुआती चरण में यानिक सिनर गिरकर चोटिल हो गए, जिसके बाद वर्ल्ड नंबर-1 सिनर चोट की जांच के लिए 'एमआरआई स्कैन' कराने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, सिनर विंबलडन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं, क्योंकि ग्रिगोर दिमित्रोव को चोट के कारण मैच छोड़ना पड़ा। चौथे दौर के मैचअप के पहले ही गेम में सिनर हार की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे। इसी बीच एक स्लाइड के दौरान उनकी कोहनी में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें 'मेडिकल टाइमआउट' मिला। हाल ही में अपने फिजियोथेरेपिस्ट और ट्रेनर से अलग होने के बाद सिनर अब अपनी कोहनी के इलाज के लिए एटीपी टूर के फिजियो की मदद लेंगे।

सिनर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उस तरह गिरना काफी दुर्भाग्यपूर्ण था। मैंने वीडियो देखी तो लगा कि यह गंभीर नहीं था, लेकिन फिर भी मुझे काफी दर्द महसूस हुआ। खासकर सर्व और फोरहैंड पर। मैं दर्द को महसूस कर सकता था। अब देखते हैं चोट की जांच करेंगे, फिर तय करेंगे आगे क्या करना है।

उन्होंने आगे कहा कि यहां एटीपी के अच्छे फिजियोथेरेपिस्ट हैं। डॉक्टर भी अच्छे हैं। जैसा कि मैंने कहा कि एमआरआई से पता चलेगा कि कहीं कोई गंभीर बात तो नहीं है और फिर उसी के अनुसार इलाज किया जाएगा। इस मुकाबले में ग्रिगोर दिमित्रोव दो सेट से आगे चल रहे थे। इसी बीच दिमित्रोव अपने दाहिने हाथ के नीचे 'पेक्टोरल मसल्स' को पकड़कर मैदान पर गिर पड़े। जब तक उन्होंने गेम खत्म किया, तब तक वह दर्द से कराह रहे थे।

दिमित्रोव अपनी सर्विसिंग आर्म को मुश्किल से उठा पाए और चोटिल होने के कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा। यह लगातार पांचवां ग्रैंड स्लैम है, जिसमें उन्हें मैच के बीच में ही हटना पड़ा। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सिनर का सामना अमेरिका के बेन शेल्टन से होगा।

Published on:
08 Jul 2025 01:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर