26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tennis: इगा स्वियातेक का 122वें सप्ताह भी जलवा बरकरार, आर्यना सबालेंका चुनौती देने को तैयार

इगा स्वियातेक ने व्यक्तिगत कारणों से बीजिंग में होने वाले आगामी डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया है। 

less than 1 minute read
Google source verification

WTA Rankings: पोलैंड की 23 वर्षीय महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक सोमवार को अपने करियर में एक और उपलब्धि जोड़ ली। दरअसल, पांच बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन इगा स्वियातेक इस सप्ताह डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-1 पर अपना 122वां सप्ताह बिताएंगी। इसके साथ ही वह एशले बार्टी को पीछे छोड़कर सर्वाधिक सप्ताह तक वर्ल्ड नंबर-1 रहने की सर्वकालिक सूची में नंबर-7 पर पहुंच गई हैं। अब केवल छह खिलाड़ियों ने विश्व नंबर-1 के के तौर पर स्वियातेक से अधिक सप्ताह बिताए हैं।

स्टेफी ग्राफ सबसे अधिक सप्ताह रही नंबर-1

पूर्व खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सबसे अधिक सप्ताह शीर्ष पर काबिज रहने वाली हैं। स्टेफी ग्राफ 377 सप्ताह नंबर-1 पर काबिज रहीं। उनके बाद मार्टिना नवरातिलोवा (332 सप्ताह), सेरेना विलियम्स (319 सप्ताह), क्रिस एवर्ट (260 सप्ताह), मार्टिना हिंगिस (209 सप्ताह) और मोनिका सेलेस (178 सप्ताह) डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में सर्वाधिक सप्ताह टॉप पर रही हैं।

इगा स्वियातेक को क्यों मिलेगी चुनौती?

इगा स्वियातेक ने व्यक्तिगत कारणों से बीजिंग में होने वाले आगामी डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया है। ऐसे में टूर्नामेंट की गत चैंपियन होने के बावजूद उसकी अनुपस्थिति से दूसरे खिलाड़ियों को उन पर बढ़त मिल सकती है। इस वजह से उनकी टॉप पर कायम रहने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को स्वियातेक के शीर्ष स्थान के लिए संभावित चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ेंः 16 साल की उम्र में डेब्यू लेकिन विवादों से घिरा रहा इस दिग्गज क्रिकेटर का करियर