
WTA Rankings: पोलैंड की 23 वर्षीय महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक सोमवार को अपने करियर में एक और उपलब्धि जोड़ ली। दरअसल, पांच बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन इगा स्वियातेक इस सप्ताह डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-1 पर अपना 122वां सप्ताह बिताएंगी। इसके साथ ही वह एशले बार्टी को पीछे छोड़कर सर्वाधिक सप्ताह तक वर्ल्ड नंबर-1 रहने की सर्वकालिक सूची में नंबर-7 पर पहुंच गई हैं। अब केवल छह खिलाड़ियों ने विश्व नंबर-1 के के तौर पर स्वियातेक से अधिक सप्ताह बिताए हैं।
पूर्व खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सबसे अधिक सप्ताह शीर्ष पर काबिज रहने वाली हैं। स्टेफी ग्राफ 377 सप्ताह नंबर-1 पर काबिज रहीं। उनके बाद मार्टिना नवरातिलोवा (332 सप्ताह), सेरेना विलियम्स (319 सप्ताह), क्रिस एवर्ट (260 सप्ताह), मार्टिना हिंगिस (209 सप्ताह) और मोनिका सेलेस (178 सप्ताह) डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में सर्वाधिक सप्ताह टॉप पर रही हैं।
इगा स्वियातेक ने व्यक्तिगत कारणों से बीजिंग में होने वाले आगामी डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया है। ऐसे में टूर्नामेंट की गत चैंपियन होने के बावजूद उसकी अनुपस्थिति से दूसरे खिलाड़ियों को उन पर बढ़त मिल सकती है। इस वजह से उनकी टॉप पर कायम रहने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को स्वियातेक के शीर्ष स्थान के लिए संभावित चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
Updated on:
23 Sept 2024 09:26 pm
Published on:
23 Sept 2024 08:02 pm
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
