
200 rupees instead of 25th February, 100 bills on 100 units
टीकमगढ़.विधानसभा चुनाव के बाद कांगेस सरकार ने संबल योजना को इंदिरा ग्रह ज्योति योजना में परिबर्तित कर दिया है। २०० रुपए बिलों की जगह अब २५ फरवरी से १०० युनिट पर विद्युत कम्पनी द्वारा १०० रुपए बिल दिया जाएगा। इस योजना में सरल, संबल, बीपीएल उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है।
जिले में सम्बल योजना में 1 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को शामिल किया गया था। उन उपभोक्ताओं को विद्युत कम्पनी द्वारा १०० युनिट पर 200 रुपए बिजली बिल दिए जा रहे थे। लेकिन उपभोक्ता नवगठित सरकार की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। जिसके कारण २०० रुपए प्रति माह बिजली बिल जमा नहीं कर रहे थे। अब कांग्रेस सरकार ने २५ फरवरी से १०० युनिट पर १०० रुपए बिल देने के आदेश दिए है।
२५ फरवरी से जनरेट होगें नए बिल
सरल योजना के उपभोक्ताओं को कांगे्रस सरकार ने इंदिरा ग्रह ज्योति योजना में शामिल कर दिया है। इस योजना के तहत १०० यूनिट आधा बिल दिया जाएगा। इस योजना में उपभोक्ता का घर एयर कंडीशनर और एसी वाला नहीं होना चाहिए। अगर यह वस्तुएं उनके पास पाई जाती है तो योजना का लाभ ऐसे उपभोक्ताओं को नहीं दिया जाएगा। हर ५० यूनिट के बाद बिजली बिलों की गणना में वृद्धि होती है। जिसमें लाखों उपभोक्ता सरल बिजली बिलों के है। उन्हें इंदिरा ग्रह ज्योति योजना में शामिल किया गया है। वह भी इस योजना से जुडने ंके लिए संबधित कार्यालय में आवेदन कर सकते है।
तत्कालीन सरकार ने यह चलाई थी योजना
तत्कालीन राज्य सरकार ने बीपीएल कार्डधारक, श्रमिक कार्ड धारक, सरल और संबल धारकों को बिजली योजना के तहत १०० यूनिट पर २०० रुपए तक बिलों को देने की योजना चलाई थी। कमलनाथ सरकार ने सरल, संबल योजना के हितग्राहियों को इंदिरा ग्रह ज्योति योजना में शामिल कर लिया है। इस योजना में १०० यूनिट पर १०० रुपए बिल दिया जाएगा।
यह रहेंगे नियम
इंदिरा ग्रह ज्योति योजना में सरल बिजली बिल के सभी उपभोक्ताओं में शामिल किया जाएगा। बिलों की गणना विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ अनुसार रहेगी। ग्रामीण क्षेत्र में ५०० वॉट के उपभोक्ताओं के लिए श्रेणी लागू बिलिंग दर से होगी। मीटर खराब होने पर तीन माह की औसम खपत १०० यूनिट से कम होने पर मान्य होगी। इंदिरा ग्रह ज्योति योजना में समाहित होगी। लेकिन एसी, हीटर का उपयोग करने वाले इस योजना में पात्र नहीं होगें। १०० यूनिट तक की खपत पर अधिकतम १०० रुपए बिल दिया जाएगा। इससे अधिक खर्च करने पर उसका बिल उपभोक्ताओं को चुकाना होगा। १०० यूनिट से अधिक की बिजली व्यय होने पर तय टैरिफ के अनुसार लागू ऊर्जा प्रभार एफसीए मीटर प्रभार, विद्युत शुल्क का भुगतान उपभोक्ताओं को करना होगा।
फैक्ट फायल
जिले में कुल सम्बल योजना के कनेक्शन- १ लाख ३७ हजार ११५
जिले में कुल श्रमिक - 817015
जिले में कुल बिजली उपभोक्ता - 172626
सरल योजना में कुल उपभोक्ता - १ लाख १६ हजार ८१०
जिले में कुल बीपीएल उपभोक्ता - 54628
जिले में समाधान सरल उपभोक्ता - 59389
इनका कहना
शासन के आदेश पर इंदिरा ग्रह ज्योति योजना की शुरूआत २५ फरवरी से की जा रही है। इस योजना में २५ फरवरी से बिलों को जनरेट किया जाएगा। इसके साथ ही इस योजना से उपभोक्ताओं को तत्कालीन योजना से अधिक लाभ मिलेगा।
एलपी खटीक एसई विद्युत विभाग टीकमगढ़।
Published on:
20 Feb 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
