30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में भी बनेगा विशाल मंदिर, 80 हजार वर्गफीट में बैठेंगे रामलला

राजाराम लोक के लिए प्रशासन ने दिया प्रेजेंटेशन, ओरछा मंदिर परिसर 25 हजार से कई गुना बढ़ेगा

less than 1 minute read
Google source verification
ram_mandir_orchha.png

राजाराम लोक के लिए प्रशासन ने दिया प्रेजेंटेशन

ओरछा. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के जैसे एमपी में भी विशाल राम मंदिर बनाया जा रहा है। रामलला का यह भव्य मंदिर ओरछा में बनेगा जिसे रामराजा लोक का नाम दिया गया है। रामराजा लोक के निर्माण के लिए कवायद शुरू भी हो गई है।

रामराजा लोक बुंदेलखंड की संस्कृति, विरासत और पुरातत्व महत्व को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों के बीच रामराजा लोक का प्रेजेंटेशन दिया। प्रशासन ने यहां होने वाले कार्यों की जानकारी देने के साथ ही स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील भी की है।

भोपाल से आए आर्किटेक्ट नितिन श्रीमाली और संगीता वैश्य ने बताया कि रामराजा मंदिर का विकास वर्ल्ड हेरिटेज और यहां के धार्मिक दृष्टिकोण को देखते हुए किया जाएगा। इसके लिए मंदिर परिसर के पांच एकड़ के क्षेत्र को शामिल किया गया है।

वर्तमान में मंदिर परिसर में 25 हजार वर्गफीट जगह है, इसे 80 हजार वर्गफीट किया जाएगा। मंदिर के सामने पार्क, कमल और पुष्पक विमान की कलाकृतियां बनाई जाएंगी। परिसर को भव्य रूप दिया जाएगा। प्रेजेंटेशन में निवाड़ी से विधायक अनिल जैन, कलेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

मंदिर स्थित भंडार गृह को भी हटाकर कहीं और ले जाया जाएगा: प्रोजेक्ट के तहत मंदिर में तीन द्वार रखे जाएंगे। वर्तमान में यहां दो द्वार हैं। एक से श्रद्धालु प्रवेश करते हैं, जबकि दूसरे से बाहर निकलते हैं। मंदिर स्थित भंडार गृह को भी हटाकर कहीं और ले जाया जाएगा।

जिनके पास वैध पट्टे हैं, उन्हें उचित मुआवजा
रहवासियों-दुकानदारों को इस प्रोजेक्ट से कुछ चिंता भी हो रही है। मंदिर परिसर में विकास कार्य होने पर यहां रहने वाले लोगों के साथ ही दुकानदारों ने चिंता जताई कि वे कहां जाएंगे? प्रशासन ने कहा है कि जिनके पास वैध पट्टे हैं, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा।