scriptछोटे से मकान में अमिताभ का बेटा, गांव में रोटी सब्जी खा रहे अभिषेक बच्चन | Abhishek Bachchan eating makka roti sarson sag in orcha mp | Patrika News
टीकमगढ़

छोटे से मकान में अमिताभ का बेटा, गांव में रोटी सब्जी खा रहे अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन ने सरसों की भाजी खाई, बोले- बुंदेली बोली बहुत अच्छी है, वेब सीरीज की शूटिंग के लिए आए थे टीकमगढ़ के मंडोर गांव

टीकमगढ़Dec 14, 2022 / 08:39 am

deepak deewan

sagar_ab.png

अभिषेक बच्चन ने सरसों की भाजी खाई

टीकमगढ़/ओरछा. फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों बुंदेलखंड में हैं. वे श्रीरामराजा सरकार की नगरी ओरछा में रह रहे हैं. अभिषेक यहां कई दिन से साउथ की एक वेब सीरिज की शूटिंग कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन का यह बेटा एक गांव के छोटे से मकान में शूटिंग कर रहे हैं और स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं. उनसे मिलने के लिए कई प्रशंसक आ रहे हैं और ये सभी अभिषेक के नरम दिल व्यवहार की खुलकर प्रशंसा कर रहे हैं.

फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन करीब 5 दिनों से बुंदेलखंड में हैं. वे यहां साउथ की एक वेब सीरिज की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के लिए पूरी यूनिट यहां रुकी है. इस दौरान उन्होंने मंड़ोर गांव में भी शूटिंग की. मंडोर गांव के साथ अभिषेक बच्चन और उनके साथियों ने ओरछा बाजार और बस स्टैंड पर भी कई सीन शूट किए हैं।

शूटिंग के दौरान कई प्रशंसक अभिषेक के पास पहुंच रहे हैं. प्रशंसकों से वे बातचीत कर रहे हैं, आटोग्राफ दे रहे हैं और सेल्फी भी खिंचवा रहे हैं. उनके नजदीक पहुंचे लोगों ने कहा, खुद स्टार होने और सुपरस्टार अमिताभ का बेटा होने के बाद भी अभिषेक का स्वभाव बहुत अच्छा है।

अभिषेक बच्चन की वेब सीरिज की शूटिंग के लिए मड़ोर के राजू यादव का मकान किरार पर लिया गया था। राजू बताते हैं, अभिषेक और अभिनेत्री निर्मित कौर घर आए और दोनों ने उनकी मां के हाथों की बनी सरसों की भाजी और मक्का की रोटी खाई। उन्हें बुंदेली बोली भी खूब पसंद आई। वे बार-बार बुलाकर सुनते थे।

Hindi News / Tikamgarh / छोटे से मकान में अमिताभ का बेटा, गांव में रोटी सब्जी खा रहे अभिषेक बच्चन

ट्रेंडिंग वीडियो