20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भंडारे की खीर खाने से दो बच्चियों की मौत, 56 पड़ गए बीमार

एक धार्मिक आयोजन में रविवार को था भंडारा। 600 लोगों ने खाई थी खीर। अलग-अलग जगह बांटी भी गई। 56 लोगों में से दो बच्चों की मौत तो 12 को जिला अस्पताल में किया रैफर।

2 min read
Google source verification
tikamgarh_hindi_news.jpg

टीकमगढ़। राजधानी भोपाल से 250 किलोमीटर दूर टीकमगढ़ जिले के एक गांव में सामूहिक भोज में खीर खाने से एक शिशु सहित दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि रविवार को भोज का आयोजन किया गया था और अगले दिन लोग बीमार पडऩे लगे। टीकमगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पीके माहोर ने कहा कि जिला अधिकारियों को मंगलवार को आशा वर्कर से घटना के बारे में पता चला।

इलाज के लिए लगाया कैंप
जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों के इलाज के लिए बुधवार को तीन डॉक्टरों का एक मेडिकल कैंप लगाया गया। 56 में से 12 ग्रामीणों को टीकमगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नौ महीने की नवजात बच्ची जयंती, जो पहले से ही अस्वस्थ थी, उसे भी थोड़ी खीर खिलाई गई थी। वह भी उल्टी-दस्त से पीडि़त हो गई। सोमवार को पानी की कमी के कारण उसकी मौत हो गई। हालत बिगडऩे की वजह से 9 साल की प्रियंका की भी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा ने 'राहुल गांधी पर कसा तंज... यह वो शेर है, जो सर्कस में काम करते हैं

ये भी पढ़ें:अफसर के बेटे से शर्मसार पूरा परिवार करने जा रहा था खुदकुशी, मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें: एमपी के इस गांव को छोड़कर जा रहे हैं लोग, आखिर किसकी है दहशत

ये भी पढ़ें:मप्र जल्द बनेगा धार्मिक टूरिज्म की पहचान, विश्वभर में होगा नाम

600 लोगों ने खाई थी खीर
मामले में जानकारी मिली है कि रविवार दोपहर एक धार्मिक कार्यक्रम में कम से कम 600 लोगों ने खीर का सेवन किया था। बाद में अलग-अलग इलाकों में खीर भी बांटी गई। इसके सेवन से 60 लोग बीमार पड़ गए और डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। ग्रामीण इस मामले में कोई पुलिस केस नहीं चाहते क्योंकि, उन्होंने ही सामूहिक रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया था। टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं।