
टीकमगढ़. इन दिनों टीकमगढ़ में श्रीराम कथा कह रहे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने विरोधियों को करारा जवाब दिया है। रविवार को मीडिया से बात करते वक्त जब पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से उन पर लगाए जाने वाले आरोपों पर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ लफ्जों में कहा तुम अपनी जलन बरकरार रखो और मैं अपना जलवा बरकरार रखूंगा। इस दौरान उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग पर पूछे गए सवाल पर कहा कि अगर हिंदुओं में दम होगा तो हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा।
'हिंदुओं में दम होगा तो बनेगा हिंदु राष्ट्र'
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की बात दोहराई है। टीकमगढ़ में उन्होंने कहा कि हिंदुओं में दम होगा तो हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि संविधान में 125 बार संशोधन हो चुका है। एक बार इसके लिए भी संशोधन किया जा सकता है। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि हिंदू राष्ट्र का मतलब ये नहीं है कि देश में अन्य जाति या संप्रदाय के लोगों को नुकसान पहुंचाया जाए। भारत में बड़ी संख्या में मुस्लिम वर्ग के लोग हैं और उनके पूर्वज भी यहां रहे हैं। इसलिए यह देश मुसलमानों का भी है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक लोग आखिर कब तक हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़ाते रहेंगे। मैं चाहता हूं कि भारत एक बार हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाए, ताकि देश में सांप्रदायिक झगड़े बंद हों।
विरोधियों को दिया करारा जवाब
मीडिया से बात करते हुए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने उन पर आरोप लगाने वाले लोगों को भी करारा जवाब दिया। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि लोग उनकी बराबरी नहीं कर पा रहे हैं इसलिए उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं गीदड़ नहीं हूं जो किसी से डर जाऊंगा, विरोधी अपनी जलन बरकरार रखें और मैं अपना जलवा बरकरार रखूंगा। बता दें कि कि इन दिनों पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री टीकमगढ़ में श्रीराम कथा सुना रहे हैं।
देखें वीडियो- पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई का एक और वीडियो आया सामने
Published on:
26 Feb 2023 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
