20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से पहले बोली दुल्हन, नशा करके हमारी शादी में मत आना, देखें वीडियो

इंगेजमेंट पर ही दूल्हा-दुल्हन ने लिया अनोखा फैसला..बारातियों से की नशा न करने की अपील...

2 min read
Google source verification
शादी से पहले बोली दुल्हन, नशा करके हमारी शादी में मत आना, देखें वीडियो

शादी से पहले बोली दुल्हन, नशा करके हमारी शादी में मत आना, देखें वीडियो

टीकमगढ़/पृथ्वीपुर. टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर में रहने वाले एक युवक-युवती ने वैवाहिक जीवन में कदम रखने से पहले ही एक अनोखी पहल शुरु की है। रविवार को युवक-युवती की इंगेजमेंट थी और इंगेजमेंट के दौरान ही उन्होंने अनोखा फैसला लेते हुए नशामुक्ति का बेहद ही सुंदर संदेश दिया। दूल्हा-दुल्हन ने अपील की है कि शादी में कोई भी रिश्तेदार-नातेदार या बाराती नशा करके न आए। दुल्हन ने साफ कहा है कि नशा करके बारात में आने वाले लोगों का स्वागत नहीं किया जाएगा और न ही विदाई दी जाएगी। दूल्हा-दुल्हन द्वारा दिए गए नशा मुक्ति के इस संदेश की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

नशा करके शादी में मत आता
नशामुक्त समाज के लिए पुलिस द्वारा पिछले एक माह से अधिक समय से अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कई जगह कार्रवाई की जा रही है तो अनेक कार्यक्रम कर लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जा रहा है। इस अभियान से अब युवा भी खासे प्रभावित होते दिख रहे है। रविवार को पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खाकरौन में राधा कुशवाहा की इंगेजमेट थी। ऐसे में यहां पर उनके होने वाले पति मयंक भी आए हुए थे। इंगेजमेट के पूर्व उन्होंने मयंक को बुलाकर अपने मन की इच्छा बताई कि उनकी शादी में किसी प्रकार का नशा न हो। उन्होंने साफ कहा कि उनकी शादी में जो भी नशा करके आएगा उसका न तो स्वागत किया जाएगा और न ही विदाई दी जाएगी। इस पर मयंक ने भी हामी भरी और फिर दोनों ने अपने-अपने रिश्तेदारों के समक्ष इस बात को रखा।

देखें वीडियो-

दूल्हे ने दिया दुल्हन का साथ
दूल्हा बनने जा रहे मयंक ने भी दुल्हन बनने जा रही राधा की इस बात में उसका पूरा साथ दिया। उसने अपनी होने वाली पत्नी को विश्वास दिलाया है कि बारात में कोई भी नशा करके नहीं आएगा। दूल्हा दुल्हन के द्वारा नशामुक्ति को लेकर अनोखी पहल करने का पता जब पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल को चला तो वो भी दूल्हा दुल्हन से मिलने के लिए पहुंचे और उनके कदम को सराहनीय कदम बताते हुए दोनों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह संदेश केवल एक घर तक सीमित न रहे इसके लिए दुल्हा-दुल्हन की अपील का एक वीडियो भी बनाया गया। दुल्हा-दुल्हन के इस कदम की हर कहीं सराहना की जा रही है।

देखें वीडियो-