
BJP Leader Son Death: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक भाजपा नेत्री के सात साल के बेटे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बच्चे के सीने में दर्द होने के बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन वो अस्पताल पहुंचते इससे पहले ही बच्चे की सांसें थम गईं। महज सात साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है ।
भाजपा महिला मोर्चा की ओरछा मंडल की महामंत्री वर्षा दुबे का सात साल का बेटा राघव उर्फ हनी साइकिल चलाकर घर लौटा था। घर आते ही बच्चे राघव के सीने में दर्द होने लगा। राघव ने मां को सीने में दर्द होने के बारे में बताया तो मां वर्षा ने उसे पानी पीकर सीधे लेटने के लिए कहा लेकिन ऐसा करने से कोई आराम नहीं मिला और दर्द बढ़ने से राघव रोने व चीखने लगा। बच्चे को दर्द से तड़पता देख वर्षा ने तुरंत आसपड़ोस के लोगों को बुलाया और राघव को लेकर अस्पताल पहुंची।
वर्षा के पड़ोसी ने बताया कि जब बच्चे को अस्पताल लेकर जा रहे थे तो रास्ते में उसका दर्द बढ़ता जा रहा था और उसे एक उल्टी भी हुई थी। अस्पताल पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने राघव को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे राघव की मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा लेकिन अभी हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना जताई जा रही है।
Updated on:
07 Sept 2024 05:43 pm
Published on:
07 Sept 2024 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
