
मध्यप्रदेश में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान विवाद की खबर सामने आई है। विवाद भाजपा के ही दो नेताओं के बीच हुआ और नौबत गाली गलीच और धक्का मुक्की तक पहुंच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना ओरछा की है जहां जन आशीर्वाद यात्रा के समापन के दौरान दो भाजपा नेताओं के बीच ये विवाद हुआ। विवाद का मामला थाने भी पहुंच चुका है और पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जन आशीर्वाद यात्रा में भिड़े भाजपा नेता
धार्मिक नगरी ओरछा में जन आशीर्वाद यात्रा के समापन के दौरान निवाड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज राय के पति प्रेमचंद राय और पूर्व जनपद अध्यक्ष के बीच विवाद और धक्का मुक्की हुई है। इस मामले पर जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज राय ने बताया कि वो जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के बाद निवाड़ी से ओरछा जा रही थीं। इस दौरान यूपी के गाड़ी चालक सोनू यादव वसोवा और रमेश खंगार अपनी गाड़ी से रास्ते में बार-बार उन्हें ओवरटेक कर रहे थे। इसके बाद जब वो ओरछा में रामराजा मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची तो वहां भी सीढ़ियों पर सोनू यादव ने उन्हें पीछे से धक्का दिया। जब इसका सुरक्षाकर्मियों ने विरोध किया तो उसके साथ भी सोनू यादव ने गाली गलौज की और उसे देख लेने की धमकी दी। इसके बाद सोनू यादव ने सरोज राय पर हमला करने की कोशिश की।
देखें वीडियो-
4 घंटे तक थाने में बैठी रही- जिला पंचायत अध्यक्ष
जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज प्रेमचंद राय ने बताया की वो 4 घंटे थाने में बैठी रहीं लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं । जब घर पहुंची तो मुझे पता चला कि मेरे व मेरे पति के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की गई है। सरोज राय ने आगे कहा कि इसलिए मैं रामराजा मंदिर में न्याय की आस लेकर आई हूं। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सरोज राय की शिकायत पर 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं सोनू यादव की शिकायत पर सरोज राय के चार लोगों पर शिकायत दर्ज की गई है। इस तरह कुल 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
देखें वीडियो-
Published on:
24 Sept 2023 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
