27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरयू नदी में बीजेपी नेताओं ने ली शपथ, चुनाव में नहीं देंगे धोखा, VIDEO VIRAL

मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं ने अयोध्या की सरयू नदी में लिया, संकल्प किसी को धोखा नहीं देंगे...।

2 min read
Google source verification
tikam1.png

,,

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस अलर्ट मोड में है। चुनाव से पहले किसी प्रकार की पार्टी में तोड़फोड़ को लेकर भी चिंतित हैं। ऐसे में भाजा के एक विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है जो पिछले दिनों अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या गए थे। उन्होंने सरयू नदी में स्नान करते वक्त अपने साथियों को शपथ दिलाई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

चुनाव को लेकर विधायकों ने तैयारियां शुरू कर दी है। कुछ लोग रूठों को मनाने का प्रयास कर रहे है तो कुछ अपने कार्यकर्ताओं से चुनाव में छल छंद और धोखा न करने की शपथ दिला रहे है। ऐसा ही एक वीडियो जतारा विधायक हरिशंकर खटीक का वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि वह अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या गए थे। यहां पर उन्होंने सरयू नदी में स्नान कर इन लोगों को धोखा न देने और छल न करने की शपथ दिलाई।

इस वीडियो में जतारा विधायक हरिशंकर खटीक सरयू नदी में स्नान करते दिख रहे है। उनके साथ उनके कुछ परिचित एवं पार्टी कार्यकर्ता भी है। यहां पर वह अपने कुछ कार्यकर्ताओं से हाथ में सरयू जी का जल लेकर शपथ दिला रहे है। वह कार्यकर्ता से बुलवा रहे है कि हे सरयू मैया हम अच्छे लोगों की संगत करें। हे सरयू मैया किसी से धोखा न करें। हे सरयू मैया हम चुनाव में छलछंद नहीं करेंगे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस बार जिले में हुए सर्वे के बाद से कुछेक विधायकों की स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। ऐसे में वह आगे होने वाले सर्वे के पूर्व अपनी स्थिति को ठीक करने का हर संभव प्रयास करते दिखाई दे रहे है। इस संबंध में जतारा विधायक हरिशंकर खटीक से बात करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो सकी है।