28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सीएम शिवराज सिंह के नेतृत्व में आज भाजपा प्रत्याशी भरेंगे पर्चा

दूसरे दिन भी बिके दो नामांकन फॉर्म, नहीं हुए जमा

2 min read
Google source verification
BJP nominee forms nomination form today

BJP nominee forms nomination form today

टीकमगढ़. लोकसभा निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र विक्रय एवं जमा प्रक्रिया प्रारंभ होने के दूसरे दिन गुरूवार को 2 नामांकन पत्रों का विक्रय किया गया। दूसरे दिनभी किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र जमा नही किया गया। अब तक कुल 6 नामांकन पत्र विक्रय हो चुके है। आज भाजपा प्रत्याशी, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे।
चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बुधवार से शुरू हुईइस प्रक्रिया के बाद कुल 6 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके है। बुधवार को भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र खटीक, कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार, सपा प्रत्याशी आरडी प्रजापति सहित अन्य एक ने नामांकन पत्र क्रय किया था। वहीं गुरूवार को छतरपुर निवासी राजा भईया प्रजापति ने निर्दलीय एवं कामता प्रसाद कोरी ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने नामांकन पत्र क्रय किया। इसके साथ ही किसी ने भी अपना नामांकन पत्र जमा नही किया।
आज भाजपा प्रत्याशी भरेंगे नामांकन

आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार खटीक अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। वीरेन्द्र कुमार खटीक का नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ आएंगे। दोपहर 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से टीकमगढ़ पहुंचेंगे। यहां पर मानस मंच पर यह एक आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रोड शो करते हुए भाजपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। यहां पर वीरेन्द्र कुमार खटीक का नामांकन पत्र दाखिल कराया जाएगा। इसके लिए भाजपा द्वारा खासी तैयारियां की जा रही है। इस रोड़ शो को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल हो, इसके लिए पार्टी बड़े स्तर पर काम कर रही है।
पुख्ता रही व्यवस्था
गुरूवार को भी कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय के पास भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। लेकिन गुरूवार को भी नामांकन दाखिल न होने से कलेक्ट्रेट में शांति रही।
16 को कांग्रेस प्रत्याशी करंेगी नामांकन जमा
वहीं कांग्रेस ने 16 अप्रैल को नामंाकन पत्र दाखिल करेगी। यह नामांकन पत्र वाणिज्यकर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में होगा। इसके साथ ही पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह बुंदेला, पूर्वविधायक चंदा रानी गौर सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहेगे। भाजपा के नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद उसी के अनुरूप कांग्रेस भी अपनी रणनीति तय करेगी।