
निवाडी. मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर शनिवार को मतदान होना है। मतदान से पहले निवाड़ी जिले की प्रथ्वीपुर विधानसभा के बीजेपी नेता का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मतदान के समय बूथ कैपचरिंग करने का दावा बीजेपी नेता कर रहा है। अनिल पांडे के इस विडियो में वह कहता नजर आ रहै है कि 'सरकार चुनाव लड़ रही, देखो सीएम का फोन आया था'
बीजेपी नेता के वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मतदाताओं को डराने की कोशिश की जा रही है। इस मामले की शिकायत भी चुनाव आयोग से कर दी है। कांग्रेस प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता ने भी निर्वाचन प्रेक्षक से शिकायत की है।
वीडियो में सिमरा गांव के रहने वाले बीजेपी नेता अनिल पांडे कहते दिखाई दे रहे हैं कि राठौर विधायक नहीं बन रहे सीधा कह दिया गया है लूट लो, 70 बूथ हैं, यादव हैं, यहां 70 हजार वोट हम लूटेंगे। बीजेपी के लोग वोट डालेंगे। पांडे ने मतदाता से कहा कि तुम ज्यादा ***** रहे तुम्हारे घर कुआ पर 60 लीटर दारू रखवा कर आबकारी एक्ट में 6 महीना के लिए अंदर करवा देंगे। हमें चुनाव जीतना मतलब जीतना,दो घण्टे बाद देखो सिमरा से कितने नेता उठ रहे देख लेना। हमें चुनाव जीतना है कितने आदमी मर रहे कितने पर केस हो रहे। जीतने मतलब जीतना। तुम सोचो हम हरा देंगे ये दिमाग से निकाल दो। अभी हाल मुख्यमंत्री का फोन आया था उनसे बात हो रही थी। वीडियो की पुष्टि पत्रिका नहीं करता है।
एक वीडियो जहां 2 मिनट 11 सेकंड का है और दूसरा वीडियो 1 मिनट का है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल पांडे चबूतरे पर बैठे हैं, जबकि कुछ कुशवाहा समाज के लोग जमीन पर बैठे हैं। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेता ने कहा है कि यह मुझे बदनाम करने की कोशिश है। वीडियो फर्जी है कुछ कांग्रेसी वीडियो को वायरल कर रहे हैं। जिससे मेरी और पार्टी की छवि खराब हो।
Published on:
29 Oct 2021 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
