29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएमश्री योजना में जिले के चार विद्यालयों का हुआ चयन

जिले में सीएम राइज की तरह पीएमश्री विद्यालय खोले जाने की तैयारियां शुरू हो गई है। जिसमें जिले के चार ब्लॉकों में चार विद्यालयों का चयन किया गया है। प्रत्येक विद्यालय में छात्रों को सुविधाएं देने के लिए ४० से ५० लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Classes will be held from nursery to 12th, Rs 40 to 50 lakh will be spent

Classes will be held from nursery to 12th, Rs 40 to 50 lakh will be spent


टीकमगढ़. जिले में सीएम राइज की तरह पीएमश्री विद्यालय खोले जाने की तैयारियां शुरू हो गई है। जिसमें जिले के चार ब्लॉकों में चार विद्यालयों का चयन किया गया है। प्रत्येक विद्यालय में छात्रों को सुविधाएं देने के लिए ४० से ५० लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उसके बाद नसर्री से १२ वीं तक के छात्रों को प्रवेश दिया जाएंगा। उसके लिए संकुल प्राचार्यों से प्रश्न पत्र भरवाएं जा रहे है।
शिक्षा विभाग के जिला आइटी प्रभारी अनूप शर्मा ने बताया कि जिले में प्राथमिक, माध्यमिक, हाइस्कूल और हायर सेकेंडरी के ३८१ विद्यालयों की सूची दिसबंर में भोपाल भेजी गई थी। इनमें से ८ विद्यालय चयनित हुए थे अब चार ब्लॉकों में चार विद्यालयों का चयन किया गया है। जिसमें नसर्री से १२ वीं तक के छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। जिसमें शिक्षा का स्तर सुधारा जाएगा। इस ओर शासन प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान दिया जाएगा। उस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए ६ मई को बैठक आयोजित की जाएगी।

इन ब्लॉकों में संचालित होंगे पीएमश्री विद्यालय
जिले में ३८१ विद्यालयों में चार विद्यालयों का चयन किया गया है। टीकमगढ़ ब्लॉक से अनंतपुरा हाइस्कूल, बल्देवगढ़ ब्लॉक से कुडीला हाइस्कूल, पलेरा ब्लॉक से स्यावनी हाइस्कूल और जतारा ब्लॉक से चंदेेेरा हायर सेकेंडरी विद्यालय का चयन किया गया है। उसके तैयारियों के लिए संकुल प्राचार्यों द्वारा प्रश्न पत्र तैयार कि ए जा रहे है।

केंद्र से मिलेगा अनुदान
विद्यालय के पीएमश्री योजना में शामिल होने के बाद उस विद्यालय को पूरा अनुदान राज्य सरकार की बजाय केंद्र सरकार की ओर से मिलेगा। इमसें विद्यालय का इंफ्रास्ट्रेचर शिक्षकों की व्यवस्था सहित बच्चों की पढ़ाई करवाएंगी। जिले के सभी ब्लॉकों में यह योजना लागू होना है। इसके लिए तैयारियां की जा रही है।