21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस भी बदलवाना चाहती है इन क्षेत्रों के नाम, सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र

Changing Name of Places: कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने सीएम डॉ.मोहन यादव को पत्र लिखकर से इन इलाकों के जाति सूचक नाम बदलने की मांग की है।

2 min read
Google source verification
cm mohan yadav

Changing Name of Places: सीएम मोहन यादव द्वारा उज्जैन की 3 पंचायतों का नाम बदलने के बाद और भी क्षेत्रों के नाम बदलने की मांग का सिलसिला शुरू हो गया है। अब एमपी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टीकमगढ़ के कुछ क्षेत्रों का नाम बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि पूरे प्रदेश में ऐसी कई क्षेत्र के नाम जाती सूचक है जिन्हें बदला जाना चाहिए। उन्होंने पत्र में लिखा कि 'सरकार उर्दू में गांव के नाम से अगर चिंतित रहती है तो उसे जाति सूचक शब्दों से गांव के नामकरण पर आपत्ति क्यों नहीं होती है?

पत्र में लिखा ये

कांग्रेस नेता ने पत्र में लिखा कि 'टीकमगढ़ जिले में लोहारपुरा, ढिमरौला, ढिमरयाना, चमरौला, चमरौला खिलक जैसे नाम हैं, जो संवैधानिक रूप से गलत हैं और सामाजिक रूप से आपत्तिजनक भी हैं। ऐसे नाम हर जिले में सैकड़ों की तादात में मिल सकते हैं, इन्हें बदलकर संतों, महापुरुषों के नाम पर नए नामकरण किए जाएं।'

उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि 'सरकार ऐसे जाति सूचक नामों वाले स्थान जिनसे ऊंच-नीच और छुआ-छूत को बढ़ावा मिलता है उनका नाम बदले और संत महात्माओं, महापुरुषों के नाम पर इन इलाकों का नाम रखें।' कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने लिखा कि 'जाति सूचक शब्दों के नाम पर बसे गांव के नामों पर भी आदरणीय (मुख्यमंत्री) आपका पेन रुक जाना चाहिए।'

ये भी पढ़े- सरकारी कर्मचारी जल्दी करा लें ये जरुरी काम, वर्ना खाते में नहीं आएगी सैलरी

सीएम ने कहा था अटकती है पेन

बता दें कि, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन की 3 पंचायतों मौलाना, जहांगीरपुर और गजनीखेड़ा का नाम बदलकर विक्रम नगर, जगदीशपुर और चामुंडा देवी रख दिया था। उन्होंने मौलाना गांव के नाम को लेकर जनसभा में कहा था कि मौलाना लिखने में पेन अटकता था इसलिए अब इसका नाम विक्रम नगर होगा।