
Destination wedding
ग्वालियर। पिछले कुछ समय में शादियों में कई नए तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। शाही अंदाज की शादियों के लिए शहर में भी डेस्टिनेशन वेडिंग का कल्चर तेजी से बढ़ा है। अपने शहर से दूर किसी दूसरे शहर में होने वाली शादी को यादगार बनाने के लिए जमकर रुपयों को भी खर्च किया जा रहा है। वृंदावन, आगरा, ओरछा, गोवा, जयपुर, उदयपुर, अजमेर जैसे डेस्टिनेशन वेडिंग कपल्स के साथ-साथ उनके परिजनों को भी रास आ रहे हैं। यहां दोनों पक्ष एक साथ शादी की सभी रस्मों में शामिल होते हैं। हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी साथ-साथ सेलिब्रेट की जाती है।
समुद्र के किनारे मंडप और स्टेज
जिन लोगों को समुद्र पसंद है उनके लिए गोवा के बीच पर शादियां करवाई जा रही हैं। समुद्र के किनारे ही मंडप और स्टेज तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही समर सीजन में यहां खास ऑफर भी दिए जा रहे हैं। वहीं जिन लोगों को शाही अंदाज में शादियां पसंद है उनके लिए जयपुर और उदयपुर में इस तरह की शादियां हो रही हैं। उदयपुर तो पिछले कुछ समय से बॉलीवुड कलाकारों की शादियों के लिए पहले ही चर्चित हो चुका है।
मिडिल क्लास मथुरा, आगरा तो महंगी शादियां जयपुर-उदयपुर में
वेडिंग प्लानर पंकज वाजपेयी ने बताया कि डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है। मिडिल क्लास के लिए कम बजट में मथुरा, आगरा, ओरछा और खजुराहो को पसंद कर रहे हैं। इन जगहों पर 400 लोगों की पार्टी 25 से 30 लाख में हो जाती है। वहीं जयपुर, उदयपुर, गोवा जैसी जगहों पर 100 से 200 लोगों की शादी के लिए 50 लाख से 75 लाख रुपए का खर्च आ रहा है।
एक सीजन में 100 से अधिक शादियां
इवेंट मैनेजर इति सक्सेना यादव ने बताया कि ग्वालियरवासियों को ओरछा, आगरा के बाद वृंदावन नगरी काफी रास आ रही है। आने वाले दिनों में गर्मियों में यहां कई शादियां होंगी। डेस्टिनेशन वेडिंग में लोग एक तरह से पार्टी का एन्जवॉय करने जाते हैं। इसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी के साथ पूल पार्टी, डीजे बेस्ड पार्टी आदि रखे जाते हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन इसी बात से समझ सकते हैं कि शादी के एक सीजन में ग्वालियर से बाहर करीब 100 से अधिक शादियां हो रही हैं।
Published on:
22 Feb 2023 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
