scriptसमय के पहले कुर्सी छोड़ गए जिला अस्पताल के डॉक्टर, वार्डों के प्रशाधनों में लगा ताला | Patrika News
टीकमगढ़

समय के पहले कुर्सी छोड़ गए जिला अस्पताल के डॉक्टर, वार्डों के प्रशाधनों में लगा ताला

डॉक्टरों के कक्ष खाली, मरीज कर रहे इंतजार।

टीकमगढ़Aug 13, 2024 / 11:20 am

akhilesh lodhi

डॉक्टरों के कक्ष खाली, मरीज कर रहे इंतजार।

डॉक्टरों के कक्ष खाली, मरीज कर रहे इंतजार।

ओपीडी पर्चा बनवाने मरीजों की लगी लंबी लाईन

टीकमगढ़. सीएम कार्यक्रम के एक दिन पहले कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा ने जिला अस्पताल की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया था। अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के लिए निर्देश दिए गए थे, लेकिन सोमवार को ट्रामा सेंटर के साथ वार्डो की स्थिति उलट दिखाई दी। प्रशाधनों में ताला और समय के पहले डॉक्टर अपनी कुर्सी से गायब मिले। वहीं उपचार कराने हड्डी, बुखार, उल्टी दस्त के साथ अन्य बीमारियों के मरीज डॉक्टर का इंतजार करते दिखाई दिए।
सोमवार की दोपहर १:३९ बजे पत्रिका की टीम जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंची। मुख्य द्वार के अंदर मरीजों की भीड़ से मैदान और कुर्सियां भरी पड़ी थी। ओपीडी में बैठे सभी कंप्यूटर ऑपरेटर की लाइनें लंबी दिखाई दे रही थी। दोपहर १:५५ बजे डॉक्टर सिद्धात रावत और नाक कान डॉक्टरों को छोड़ हड्डी डॉक्टर के साथ सभी कुर्सी छोड़ चुके थे। कई मरीज तो उल्टी ले रहे थे तो कई मरीज हाथों में एक्सरा लिए डॉक्टर की तलाश कर रहे थे। दोपहर २:१४ बजे तक सभी डॉक्टर मरीजों को छोड़ कर चले गए थे।
एक्सरा लिए डॉक्टर की तलाश में घूम रहे थे मरीज
टीकमगढ़ निवासी दीपक कुशवाहा ने बताया कि छत से गिरने से पैर में फैक्चर आ गया है। हड्डी वाले डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने एक्सरा कराने के निर्देश दिए। एक्सरा करवा और रिपोर्ट लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे तो वह २ बजे के पहले कुर्सी से उठ गए। इसके साथ ही राकेश यादव ने बताया कि पर्चे पर जांच लिख दी, लेकिन अब डॉक्टर की तलाश कर रहे है। अब उनके निवास पर मरीजों की लंबी लाइन लगी है, जहां पर मरीजों को सलाह दी जा रही है।
ओपीडी में लगी थी लंबी लाइन
बारिश के समय दूषित पेयजल के कारण फैलने वाली बीमारियों ने पैर पसार लिए है। शहर और गांव में उल्टी, दस्त और बुखार के हजारों व्यक्ति और बच्चे शिकार हो रहे है। इसके साथ ही टायफाइड के मामले भी बढऩे लगे है। अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढऩे से संसाधन कम पडऩे लगे है। ५०० से ८०० आने वाली ओपीडी की संख्या डेढ़ और दो हजार तक पहुंचने लगे है। कोई भी वार्ड ऐसा नहीं है, जहां मरीज भर्ती न हो। लेकिन अस्पताल में डॉक्टर और सुविधाओं की स्थिति उलट है।
आईसीयू और नए भवन के प्रशाधन में लगा ताला
ट्रांमा सेंटर में दो आईसीयू वार्ड बने है। एक वार्ड का प्रशासन खुला था और ऑपरेशन थियेटर के सामने वाले आईसीयू के प्रशाधन में ताला लगा था। इसके साथ ही मेटरनिटी वार्ड के ऊपरी मंजिल की नए भवन में बनाए गए तीन से अधिक प्रशाधनों में ताला लगा था। जिसके लिए आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
फैक्ट फाइल
डॉॅक्टरों का अस्पताल में बैठने का समय
सुबह ९ बजे से दोपहर २ बजे तक
शाम ५ बजे से शाम ६ बजे तक

तारीख मरीजों की संख्या
८ अगस्त- १३५७
९ अगस्त- १६९८
१० अगस्त- १५८५
११ अगस्त- ४३०
१२ अस्तत- १७५५ के करीब
इनका कहना
अस्पताल के प्रशाधन को मरीजों की सुविधाओं के लिए बनवाए गए है और मरीजों को उपचार करना डॉक्टरों का पहला कतव्र्य है। पूरे समय तक डॉक्टरों को अस्पताल में बैठना चाहिए। प्रशाधनों का ताला खुलवाने और डॉक्टरों को समय तक बैठने के निर्देश दिए जाएंगे।
डॉ शोभाराम रोशन सीएमएचओ टीकमगढ़।

Hindi News/ Tikamgarh / समय के पहले कुर्सी छोड़ गए जिला अस्पताल के डॉक्टर, वार्डों के प्रशाधनों में लगा ताला

ट्रेंडिंग वीडियो