2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकर संक्रांति पर लगा मेला, घाट पर डुबकी लगाकर ली आस्था की बुडक़ी

जमडार नदी पर आमजन लगा रहे बुडकी की डुबकी।

2 min read
Google source verification
जमडार नदी पर आमजन लगा रहे बुडकी की डुबकी।

जमडार नदी पर आमजन लगा रहे बुडकी की डुबकी।

पिछले वर्ष की तुलना में मेले में कम आए आमजन, सुरक्षा के रहे इंतजाम, लेकिन हो गया एक बैग चोरी

टीकमगढ़. मकर संक्रांति को सुबह से नदी घाट, तालाब घाट के साथ देव स्थानों पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों ने स्नान कर गुड, तिल, चावल जल में दान किए। मान्यता है कि सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है। इसलिए मकर संक्रांति मनाई जाती है। इस दिन गुड, तिल और चावल का दान महत्वपूर्ण माना गया है। यह त्योहार खिचड़ी के नाम से जाना जाता है।
जिले के टीकमगढ़, बल्देवगढ़, बड़ागांव धसान, खरगापुर, पलेरा, जतारा, लिधौरा, दिगौड़ा, मोहनगढ़, पृथ्वीपुर, निवाड़ी और ओरछा के साथ अन्य स्थानों के देव स्थानों और नदी, तालाब घाटों पर मकर संक्रांति पर आस्था की डुबकी लगाई। कई स्थानों पर परंपरागत तरीके से मेले का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस व्यवस्था के साथ स्थानीय समिति की मद्द से व्यवस्थाएं बनाई गई। जहां पर दुकानें और बच्चों के लिए झूले लगाए गए है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जमडार नदी में बोट घूमती रही।

एक किमी लगाई गई पार्किंग
मेला मैदान में यातायात व्यवस्था बनाने के लिए तीन स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए है। टीकमगढ़ रोड के नवोदय और गनेशगंज, महरौनी रोड के जमडार नदी पार मिनौरा और पहाडी तिलवारन रोड पर पार्किंग स्थल बनाया गया है। इन पार्कों में चार पहिया, ट्रैक्टर ट्राली के साथ बाइकों को रखा गया है।

यह हुई बैग चोरी की घटना
मंदिर मैदान में सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा के बीच मालपीथा निवासी गनेशी अहिरवार मंदिर में गई थी। वह साथ में बैग लिए थी, जिसमें १० हजार रुपए और बैंक का एटीएम रखे थी। कुछ ही देर में बैग चोरी हो गया। महिला रोते हुए पुलिस के पास आई। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। बताया गया कि मेला व्यवस्था में सुरक्षा व्यवस्था के लिए १२५ पुलिस जवानों को तैनात किया गया।

इन स्थलों पर आयोजित किए गए मेले
जिले का सबसे बड़ा मेला कुण्डेश्वर मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें १२५ से अधिक पुलिस जवान तैनात रहे। यह मेला सिटी कोतवाली और खिरिया पुलिस चौकी क्षेत्र में आता है। जिसमें मप्र के साथ उप्र के दर्शनार्थी शामिल हुए। देहात थाना के श्रीनगर सिद् बाबा मंदिर, दिगौड़ा के सिद् बलखंडी बाबा विजरावन, पुनोल के भूवनेश्वर मंदिर, धामना के सिद् बाबा, मऊ बछोडा के तलैया बाबा, लिधौरा के बराना, बम्होरीकलां के दिनऊ, रतनवास, सिद्बाबा, पलेरा के सिददन, हिंगलाज माता, बूदौर, खरगापुर के मगरई सिद् माता, बरारा घाट, बल्देवगढ़ के घूमगढ़ और करमाशन घाट पर मेला आयोजित किया गया।