21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पलभर में उजड़ा हंसता खेलता परिवार, 4 साल के बेटे के साथ माता-पिता ने किया सुसाइड

मासूम बेटे और माता-पिता के शव घर में फांसी के फंदे पर झूलते मिले, घटना से पूरे गांव में पसरा मातम, पारिवारिक कलह की वजह से सुसाइड की आशंका।

2 min read
Google source verification
niwadi.jpg

निवाड़ी जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पति-पत्नी ने अपने चार साल के मासूम बेटे के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना पृथ्वीपुर तहसील के एक गांव की है जहां एक ही घर में पति-पत्नी व मासूम बेटे के शव फांसी के फंदे पर लटके मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

बेटे के साथ पति-पत्नी ने की खुदकुशी
दिल को झकझोर देने वाली ये घटना निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील के केशरीगंज गांव की है। गांव में रहने वाले आनंद रैकवार ने अपनी पत्नी राखी और चार साल के मासूम बेटे मनीष के साथ घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त आनंद उसकी पत्नी राखी और बेटा मनीष घर पर अकेले थे और परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे। आशंका है कि इसी दौरान आनंद ने पत्नी व बेटे के साथ सामूहिक रूप से आत्महत्या की है। घर में जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो आस पड़ोस के रहने वाले लोगों ने झांककर देखा तो तीनों फांसी के फंदे पर लटके नजर आए।

यह भी पढ़ें- रातभर पति के शव से बातें करती रही महिला, सुबह पता चला सोते-सोते उजड़ा सुहाग

पारिवारिक कलह में आत्महत्या की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह के कारण ये हृदय विदारक घटना घटी है। आशंका है कि पहले पति-पत्नी ने मासूम बेटे को फांसी पर लटकाया और दोनों ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी के मासूम बेटे के साथ खुदकुशी करने की इस घटना से गांव के लोग हैरान हैं और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

देखें वीडियो- गाजे बाजे के साथ गधे पर बैठाकर सरपंच का निकाला जुलूस