
Flaming water from the pouch, Violation of rules
टीकमगढ़.गर्मी का मौसम शुरू होते ही जिले भर में पानी पाउच का कारोबार फिर से शुरू हो गया है। जिले में यह कारोबार पूरी तरह से अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है। जिले में बिक रहे पानी पाउच पर न तो फर्म का नाम, रजिस्टे्रशन अंकित किया गया है और न ही इस पर पैकिंग की मैन्यूफेक्चरिंग डेट अंकित की जा रही है। गुणवत्ता को दरकिनार कर बनाए जा रहे यह पाउच लोगों की सेहत पर विपरीत प्रभाव डाल रहे है। मगर संबंधित विभाग कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे है। इन दिनों नगर सहित पूरे जिले में पानी पाउच का गोरखधंधा जमकर फलफूल रहा है। नगर में लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर अवैध तरीके से पानी पाउच बनाए जा रहे है। यह पानी पाउच नगर के साथ ही पूरे जिले में धड़ल्ले से सप्लाई किए जा रहे है। इस भीषण गर्मी में पानी के लिए व्याकुल लोग बस स्टैंण्ड सहित हर सार्वजनिक स्थलों पर इनका उपयोग भी कर रहे है। मगर पानी पाउच के पैकेट खोलते ही एक अजीब सी दुर्गंध भी इन पाउच से आ रही है। गुणवत्ता को दरकिनार कर पैक किए जा रहे यह पाउच लोगों के स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे है।
न रजिस्ट्रेशन, न फर्म का नाम
इन दिनों नगर में लगभग एक दर्जन से अधिक तरह के पानी पाउच बिक रहे है। लेकिन इन पाउच पर न तो किसी फर्म का नाम अंकित है और न ही उसका रजिस्ट्रेशन। पाउच पर पैकिंग डेट के साथ कुछ भी अंकित नही किया गया है। इससे साफ जाहिर है कि यह पूरा काम अवैध तरीके से किया जा रहा है। विभिन्न सार्वजनिक स्थलों के साथ ही हर शीतल पेय की दुकानों, नाश्ते की दुकानों पर इन पाउच का जमकर उपयोग किया जा रहा है।
खाने के नाम पर पिला रहे पानी
अवैध तरीके से बनाए जा रहे इन पाउच पर किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न हो इसके लिए निर्माताओं द्वारा ऑनली फार कुकिंग का नोट आवश्यक रूप से डाला जा रहा है। निर्माता यह भी समझ रहे है कि यदि कभी इस पर कार्रवाई की जाती है तो वह यह कह कर बच सके कि वह पेयजल नही खाना बनाने का पानी बेच रहे है।
आती है बदबू
नगर में बिक रहे इन पानी पाउच के विषय में लोगों की माने तो इनमें गुणवत्ता का बिलकुल भी ध्यान नही रखा जा रहा है। नीरज बिदुआ,सगीर खान,बब्लू सहित अनेक लोगों ने बताया कि कई पाउच खोलते ही इनमें से बदबू आती है। रवि रावत का कहना है कि वह बस से मऊ जा रहे थे। बसस्टैण्ड पर नाश्ता करने के बाद दुकानदार से ठंडे पानी का पाउच लिया और मुंह से जैसे ही खोला अजीब सा बदबूदार पानी निकला। उन्होंने वह पाउच फैंक दिया। यही शिकायत कई दुकानदार भी कर रहे है।
किसी का नही ध्यान
अवैध तरीके से चल रहे इस कारोबार पर किसी का ध्यान नही है। न तो खाद्य विभाग इस पर कार्रवाई कर रहा है और न ही प्रशासनिक अमले का इस ओर ध्यान है। यह पाउच लोगों की सेहत से जमकर खिलवाड़ कर रहे है। आलम यह है कि केवल एक पैकिंग मशीन लेकर घर बैठकर लोगों की जान से खिलवाड किया जा रहा है। डॉ विकास जैन का कहना है कि दूषित पानी से इन दिनों कई प्रकार की बीमारियां होती है। गर्मी में स्वास्थ रहने का सर्वोतम उपचार स्वच्छ पानी है।
कहते है---
कहते है अधिकारी: पानी पाउच पर बीआईएस मार्का होना चाहिए। लेकिन इस मामले में कार्रवाई का अधिकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी को है। यह स्वास्थ्य विभाग के अधीन आता है।
एस के तिवारी जिला आपूर्ति अधिकारी
बिना रजिस्टे्रशन पाउच बेचना गलत है। कुकिंग का पानी पाउच में पेयजल के रूप में नही बेचा जा सकता है। इस मामले में खाद्य विभाग को कार्रवाई करना चाहिए। विभाग के द्वारा भी कार्रवाई की जाती है-
डा. बर्षा राय सीएमएचओ।
Published on:
20 Apr 2018 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
