17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं में फेल होने पर महल से कूदकर युवती ने की खुदकुशी

स्कूटी से राजा महल पहुंची छात्रा और फिर महल से कूदकर दे दी जान...

2 min read
Google source verification
tikamgarh.jpg

टीकमगढ़. ओरछा में एक 12वीं की छात्रा ने 12वीं कक्षा में फेल होने के कारण खुदकुशी जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। छात्रा ने परीक्षा में फेल होने पर राजा महल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के कुछ देर बाद ही छात्रा घर से स्कूटी लेकर निकली थी और फिर उसने अपनी जान दे दी। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

महल से लगाई 'मौत की छलांग'
घटना ओरछा के राजा महल की है जहां गुरुवार की दोपहर एक युवती ने महल की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली। छात्रा की पहचान रानी अहिरवार पिता सीताराम अहिरवार के रूप में हुई है जो मडोरी थाना चंदेरा जिला टीकमगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है। छात्रा स्कूटी से टीकमगढ़ से लगे ओरछा में पहुंची थी, और राजा महल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें- बीवी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, एसपी से लगाई पत्नी से बचाने की फरियाद

12वीं में फेल होने पर सुसाइड
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु की। शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्रा रानी 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हो गई थी और इसी कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना का पता चलते ही रानी के परिजन भी मौके पर पहुंचे जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन रानी के द्वारा उठाए गए इस कदम से हैरान हैं। ये भी पता चला है कि बारहवीं का रिजल्ट देखने के बाद छात्रा स्कूटी से बिना बताये घर से भाग आई थी और ओरछा के राजा महल से कूदकर अपनी जान दे दी।

देखें वीडियो- तेंदुए को छेड़ना पड़ा भारी