
टीकमगढ़. प्यार में एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा चुके प्रेमी जोड़े की शादी जब अलग-अलग जगहों पर तय हो गई तो उनने एक साथ जिंदगी को अलविदा कह दिया। घटना टीकमगढ़ की है जहां प्रेमी-प्रेमिका की लाश एक आम के पेड़ पर लटके मिलने से सनसनी फैल गई। प्रेमी-प्रेमिका करीब 15 दिन पहले से लापता थे और अब उनकी लाश गांव के ही एक पेड़ पर लटकी मिली है।
प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी
घटना टीकमगढ़ जिले के बमोरी कला थाना इलाके के बाबई गांव की है जहां रहने वाले 25 साल के अजय कुशवाहा और 28 साल की सूरज देवी कुशवाहा के शव मंगलवार को गांव के ही पास एक आम के पेड़ पर लटके हुए मिले हैं। ग्रामीणों ने जब दोनों के शव पेड़ पर लटके देखे तो गांव में हड़कंप मच गया। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है।
अलग-अलग तय हो गई थी शादी
जानकारी के मुताबिक अजय और सूरज देवी के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन दोनों के ही परिवारवाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे। दोनों के परिवारों ने उनकी शादियां अलग अलग तय कर दी थीं और इसी के बाद करीब 15 दिन पहले अजय सूरज देवी को लेकर घर से भाग गया था। जिसके बाद सूरज देवी के परिजन ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। लेकिन इससे पहले की पुलिस उन दोनों को ढूंढ पाती दोनों ने मौत को गले लगा लिया।
देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा
Published on:
18 Apr 2023 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
