28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एम राशन मित्र मोबाइल एप में निवाड़ी सत्यापन में टीकमगढ़ से पीछे

एम राशन मित्र मोबाइल एप का कार्य अक्टूबर से शुरू किया गया था।

2 min read
Google source verification
Gram Panchayat and revenue works stuck due to not working quickly

Gram Panchayat and revenue works stuck due to not working quickly


टीकमगढ़.एम राशन मित्र मोबाइल एप का कार्य अक्टूबर से शुरू किया गया था। जिसमें निवाड़ी जिला में २२ फीसदी और टीकमगढ़ में ५६ फीसदी सत्यापन किया गया है। निवाडी में दलों की लापरवाही के कारण सत्यापन का कार्य तेज नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण सत्यापन के साथ अन्य पंचायती और राजस्व के कार्य अटके हुए है।
निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले के २ लाख ४७ हजार ९३२ हितग्रािहयों के सत्यापन के लिए १३०८ दलों को नियुक्त किया गया है। १२०४ दलों ने एप को लोर्गिन कर लिया है। ११९८ दलों ने एप पर डाटा डाउनलोड़ कर लिया है। वहीं ११३७ दलों ने काम शुरूकर दिया है। उन दलों द्वारा परिवार से सम्पर्क और एप के माध्यम से १ लाख १५ हजार ८७० लोगों का सत्यापन किया है। इसके साथ ही २०२ परिवारों ने एप के माध्यम से स्वयं प्रयोग कर लिया है। जिसमें निवाड़ी जिले का एम राशन मित्र मोबाइल एप से सत्यापन २२ फीसदी और टीकमगढ़ जिले का ५६ फीसदी सत्यापन हो गया है।


निवाड़ी जिले की यह है स्थिति
निवाड़ी जिले में पृथ्वीपुर जनपद का सत्यापन १७ फीसदी, निवाड़ी का १९ फीसदी, जैरोन नगरपरिषद ३३ फीसदी, पृथ्वीपुर नगरपरिषद २८ फीसदी, निवाड़ी नगरपरिषद ४५ फीसदी, ओरछा की ६४ फीसदी और तरीचरकलां की ९६ फीसदी सत्यापन किया गया है। इसके साथ ही टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में २ लाख ४७ हजार ९३२ उपभोक्ताओं में से १६३०८ दलों ने १ लाख १५ हजार ८७० उपभोक्ताओं का सत्यापन कर लिया है। जिसमें १ लाख ३२ हजार ६२ उपभोक्ताओं का सत्यापन कछुए की गति में चल रहा है।
काम नहीं आ रही तेजी
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दोनों जिलों में ९० से अधिक दलों द्वारा एप चालू नहीं किया गया है। जिसके कारण सत्यापन का कार्य धीमा चल रहा है। जिसके लेकर ग्राम पंचायतों के साथ राजस्व के कार्य अटके हुए है।
इनका कहना
टीकमगढ़ में सत्यापन का कार्य तेजी हो रहा है। लेकिन निवाड़ी में यह कार्य धीमी गति से चल रहा है। कार्य को जल्द निपटाने के लिए निवाड़ी के लिए पत्र भेजने की तैयारी की जा रही है। संबंधित दलों को निर्देश दिए गए है। जल्द ही कार्य को पूरा करें।
अवधराज सैयाम जिला खाद अधिकारी टीकमगढ़।
गिरदावरी के कार्य में पटवारियों के साथ अन्य कर्मचारी व्यस्त थे। कलेक्टर ने कार्य को जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए है। कार्य को तेजी शुरू कर दिया है।
संदीप पाण्डे जिला खाद अधिकारी निवाड़ी।