21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा राम की नगरी ओरछा में बनेगा भव्य ‘राम राजा लोक’, 32 करोड़ में मंदिर परिसर का विस्तार भी होगा

ओरछा में पांच एकड़ में होगा भव्य रामराजा लोक का निर्माण। सीएम शिवराज सिंह चौहान 4 सितंबर को इसकी आधारशिला रखेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Ram Raja Lok

राजा राम की नगरी ओरछा में बनेगा भव्य 'राम राजा लोक', 32 करोड़ में मंदिर परिसर का विस्तार भी होगा

पिछले दिनों टीकमगढ़ से अलग होकर बने मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में स्थित श्री राम की नगरी ओरछा में 'रामराजा लोक' बनने जा रहा है। इसका निर्माण पांच एकड़ की जमीन पर किया जाएगा। यही नहीं, 32 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर परिसर का विस्तार भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 सितंबर को विधि विधान से इसका भूमि पूजन करेंगे।

ओरछा में बनने वाले भव्य रामराजा लोक के निर्माण से जुड़े आर्किटेक्ट ने 1 जून को कलेक्टर समेत सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधिओं के साथ-साथ नगर के प्रवद्ध जनों के समक्ष ओरछा में बनने वाले रामराजा लोक का प्रजेंटेशन पेश किया था, जिसके बाद अब ये सुनिश्चित किया गया है कि, निर्माण कार्य 4 से 5 एकड़ में किया जाएगा। प्रथम चरण में रामराजा लोक में फूड कोर्ट, दुकानदारों को विस्थापन कर नवीन दुकानों का निर्माण, पार्कों के निर्माण के साथ साथ मंदिर के आसपास का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अनोखा विरोध : हाथ में डंडे लेकर घरों से निकली महिलाएं, शराब दुकान के सामने बैठकर पढ़ा हनुमान चालीसा


महारानी कुंवर गणेशी की भी लगेगी प्रतिमा, जाने वजह

आपको बता दें कि, राम राजा लोक के निर्माण के चलते मंदिर के आसपास किसी भी दुकानदार का रोजगार नहीं छीना जाएगा। दुकानदारों का विस्थापन कर नवीन निर्माण दुकानों में व्यवस्थित किया जाएगा। पहले से व्यवस्थित दुकानदारों को नवनिर्माण दुकानों में प्राथमिकता दी जाएगी। महारानी कुंवर गणेशी की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। ओरछा की महारानी रानी कुंवर गणेशी जो की भगवान राम को अयोध्या से ओरछा लाई थी, उनकी भव्य प्रतिमा भी रामराजा लोक में शामिल की जाएगी।