1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

207 रहे अनुपस्थित, एक नकलची पकड़ा

हायर सेकेण्डरी में चार विषयों के थे पेपर

2 min read
Google source verification
Higher Secondary Examination

Higher Secondary Examination

टीकमगढ़..हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में गुरूवार को भौतिक, इतिहास, व्यवसायिक अध्ययन, एवं कृषि संकाय में एलीमेंट ऑफ साईंस विषय का पेपर था। इन चारों विषय के लिए कुल 8 450 छात्रों को परीक्षा में सम्मलित होना था, लेकिन 8 258 छात्र ही उपस्थित हुए। वहीं भौतिक विषय में नकल करते हुए एक नकलची भी पकड़ा गया है।
गुरूवार को हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा में भौतिक, इतिहास, व्यसायिक अध्ययन एवं एलीमेंट ऑफ सांईंस विषय का पेपर था। यह परीक्षा जिले में बनाए गए 51 केन्द्रों पर कराई गई। भौतिक विषय के लिए कुल 508 4 छात्रों में से 498 7 छात्र उपस्थित हुए। वहीं इतिहास में 1734 में से 16 72, व्यवसायिक अध्ययन में 370 में से 359 एवं एलीमेंट ऑफ साईंस विषय में कुल 126 2 छात्रों में से 1225 छात्र शामिल हुए। इन सभी विषयों में कुल 207 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे।


एक बना नकल प्रकरण: गुरूवार को हुईइस परीक्षा में एक नकल प्रकरण दर्ज किया गया। यह नकल प्रकरण खरगापुर के बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल में दर्ज किया गया। यहां पर भौतिक विषय के पेपर में नकल रहे एक छात्र को पकड़कर उसका फार्म भरा गया। इसके अलावा पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।


जतारा में1048 ने दी परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं में गुरुवार को जतारा ब्लॉक के 11 परीक्षा केंद्रों पर 1048 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जतारा ब्लॉक के अंतर्गत नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मॉडल स्कूल, शांतिनाथ हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया। गुरुवार को भौतिक शास्त्र की परीक्षा हुई।


इतिहास के पेपर में 72 परीक्षार्थियों में से 6 9 उपस्थित हुए जबकि 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं एलीमेंट्री साइंस विषय के परीक्षार्थियों की संख्या 5 थी, पांचो परीक्षार्थी उपस्थित रहे। कुल 118 3 दर्ज परीक्षार्थियों में से 1048 ने परीक्षा दी।नगर के परीक्षा केंद्रों पर जिला शिक्षा अधिकारी एसपी पांडे ने निरीक्षण दल के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई।