
If the buyers do not lend to the poor then they will set fire to the shop.
टीकमगढ़/बडागांव धसान.आपको पुरानी फिल्मों के डाकू याद होंगे, जो साहूकारों से पैसा और सामान लूट कर गरीबों को बांट देते थे। लगभग 3 दशक पुरानी फिल्मों का यह दौर एक बार फिर से जिले में लौटता दिखाई दे रहा है। यहां पर बड़ागांव धसान में एक किराना व्यापारी के यहां पर दोबारा चोरी करके गए चोर, एक चेतावनी भरा संदेश भी छोड़ गए है। चोरों की इस चेतावनी के बाद से नगर के व्यापारी दहशत में है।
इन दिनों क्षेत्र में चोरों का आतंक मचा हुआ है। नगर में किराना की दुकान का संचालन करने वाले विमला बब्लू असाटी की दुकान को चोरों ने दोबारा निशाना बनाया है। चोरों ने दुकान के ऊपर लगे टीन को काट कर दुकान में प्रवेश किया। इस बार चोर इनकी दुकान से 10 हजार रूपए के सिक्के, गुटखा, बीड़ी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए है। चोरी गए माल की पूरी कीमत का अब तक अंदाजा नही लगाया जा सका है। विदित हो कि लगभग एक माह पूर्व 5 मई को भी चोरों ने इनकी दुकान को निशाना बनाया था और यहां से लगभग डेढ़ लाख रूपए के माल पर हाथ साफ कर दिया है। बब्लू असाटी को चोरी की जानकारी सुबह 8 बजे दुकान खोलने पर हुई। जब उन्हें दुकान का सामान बिखरा मिला।
दे गए चेतावनी: इस बार चोर दुकान मालिक को एक चेतावनी भी दे गए है। दुकान पर हिसाब किताब की दफ्ती पर चोरों ने एक कार्ड के पीछे चेतावनी में लिखा है कि यदि तुमने बूड़े गरीबों को उधार नही दिया या भाव में वृद्धि की तो अबकी बार दुकान में चोरी नही करेंगे, बल्कि आग लगा देंगे। चोरों की इस धमकी के बाद से विमला बब्लू असाटी के साथ ही अन्य व्यापारी भी भयभीत बने हुए है। बब्लू असाटी इस चेतावनी के बाद से डरे हुए है। उनका कहना है कि उन्हें डर है कि उनके साथ कोई घटना हो सकती है। उनकी तो किसी से दुश्मनी भी नही है। वहीं बब्लू का कहना है कि चोर ने काले पेन से चेतावनी लिखी है। यह पेन चोर का ही है। क्यों कि वह काले पेन का उपयोग नही करते है।
नही मिली सफलता: चोरी की सूचना के बाद थाना प्रभारी नरेन्द्र वर्मा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। इसके साथ ही यहां पर डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाई गई। थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी। घटना स्थल पर पहुंचे चोर दुकान के इर्दगिर्द ही घूमते रहे, लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी।
नक्सवाद की आहट: बड़ागांव में हुई चोरी और चोरों द्वारा दी गई चेतावनी को कुछ लोग क्षेत्र में नक्सवाद की आहट के रूप में देख रहे है। लोगों का कहना है कि लगतार पड़ रहे सूखे से प्रभावित हो रही कृषि और रोजगार के अवसर न मिलने के कारण सीमांत कृषक एवं बेरोजगारों का एक बड़ा वर्ग परेशान बना हुआ है। शासन द्वारा ऐसे लोगों के नाम पर अनेक योजनाएं तो बनाई जा रही है, लेकिन उनका सही क्रियान्वयन न होने के कारण इन लोगों को उनका लाभ नही मिल पा रहा है। वहीं बुंदेलखण्ड में अब भी आर्थिक असमानता बहुत बड़े पैमाने पर फैली हुई है। ऐसे में सिस्टम से परेशान लोग ऐसा कदम उठा सकते है। हालांकि पुलिस इस बात को लेकर किसी प्रकार की बात नही कर रही है। वह इसे सामान्य चोरी की घटना के साथ ही कुछ अन्य पहलुओं पर इसकी जांच कर रही है।
कहते है अधिकारी: इस चोरी का पता करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।- नरेन्द्र वर्मा, थाना प्रभारी, बड़ागांव धसान।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस चोरी में कुछ अन्य तथ्य भी है। पुलिस उनकी भी गंभीरता से जांच कर रही है। यह मामला संवेदनशील है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।- सुरेन्द्र जैन, एएसपी, टीकमगढ़।
Published on:
09 Jun 2018 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
