27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ाने की जगह घटा दी पोस्ट ऑफिस की बीट, पोस्टमैन के साथ ही आमजन भी परेशान

7 की जगह कर दी 6 बीट, जबकि 10 गुना बड़ गया शहर

2 min read
Google source verification
instead of increasing the post office beat

instead of increasing the post office beat

टीकमगढ़. समय के साथ हर चीज का विकास होता है। ऐसे ही शहर लगातार बढ़ता जा रहा है और तमाम विभागों पर काम का बोझ भी बढ़ रहा है। लेकिन इसके बीच पोस्ट ऑफिस लगातार अपने काम और सुविधाओं को संकुचित करता जा रहा है। ऐसे में न केवल आमजन परेशान हो रहे है, बल्कि यहां पर तैनात कर्मचारियों को भी परेशान होना पड़ रहा है। विदित हो कि पोस्ट ऑफिस में सालों पहले स्वीकृत की गई शहर की 7 बीट की जगह 6 बीट कर दी गई है।


शहर में पोस्ट ऑफिस की सुविधा शुरू होने के साथ ही उस समय की बसाहट के अनुरूप 7 बीट बनाई गई थी। इसके बाद से शहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र भी अब शहर की परधी में आ गए है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस में आने वाली डॉक आदि की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में बढ़ते हुए काम को देखते हुए पोस्ट ऑफिस की बीट बढ़ाई जानी चाहिए थे, लेकिन 3 साल पहले यहां की एक बीट कम कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह काम छतरपुर में पदस्थ डाकघर अधीक्षक द्वारा किया गया था। अब बीट कम होने के साथ ही यहां पर पोस्टमैन की पदस्थपना भी कम हो गई है। ऐसे में तमाम काम प्रभावित हो रहे है।

200 से अधिक डॉक का बोझ
बताया जा रहा है कि यहां पर आने वाली डॉक की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पोस्ट ऑफिस में पदस्थ कर्मचारियों की माने तो एक पोस्टमैन को प्रतिदिन 150 से 200 डॉक वितरित करने को मिल रही है। इसमें 150 तो रजिस्टर्ड आर्टिकल होते है, जो समय से बांटना जरूरी है। वहीं 40 से 50 सामान्य डॉक होती है। ऐसे में पोस्टमैन पर भी काम का बेहद दबाव बना हुआ है। वहीं लोगों को भी समय से डॉक न मिलने से वह परेशान हो रहे है। आलम यह है कि कई बार सामान्य डॉक को एक-एक सप्ताह बाद लोगों तक पहुंच रही है।
10 गुना बड़ गया शहर
बताया जा रहा है कि शहर के लिए 7 बीट उस समय की गई थी जब शहर पुरानी टेहरी से शुरू होकर सिंधी धर्मशाला पर खत्म हो जाता है। वहीं तालदरवाजा से मोटे का मोहल्ले होते हुए राजमहल के पास तक ही बसाहट थी। उस समय शहर का एरिया पूरा एक से डेढ़ किमी की परधि में था। लेकिन अब यह पांच किलो मीटर की परधि तक फैल गया है। बताया जा रहा है कि इस लिहाज से शहर में कम से कम 15 से 20 बीट की आवश्यकता है, लेकिन पोस्ट ऑफिस द्वारा इसे कम कर दिया गया है।
कहते है अधिकारी
बीट का निर्धारण पोस्ट ऑफिस में आने वाले आर्टिकल से निर्धारित किया जाता है। उस समय आर्टिकल की संख्या कम होने से इसे कम कर दिया गया होगा। वर्तमान में बहुत अधिक संख्या में आर्टिकल आ रहे है, ऐसे में बीट बढ़ाया जाना जरूरी है। इसके लिए पूरा प्रस्ताव बनाकर पोस्ट ऑफिस अधीक्षक को भेजा जाएगा।- संतोष कुमार शर्मा, पोस्ट मास्टर, हेड पोस्ट ऑफिस टीकमगढ़।