22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 किमी कम होगी कानपुर की दूरी, 2000 करोड़ में बनेगा 105 किमी लंबा फोर लेन

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने ओरछा में 18 सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. 6800 करोड़ की इन सड़क परियोजनाओं के भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में बमीठा से सतना तक फोर लेन की घोषणा की गई. विशेष बात यह है कि नई लिंक रोड के बनने से भोपाल से कानपुर की दूरी कम हो जाएगी।

2 min read
Google source verification
demo_24jan.png

टीकमगढ़/ओरछा. केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने ओरछा में 18 सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. 6800 करोड़ की इन सड़क परियोजनाओं के भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में बमीठा से सतना तक फोर लेन की घोषणा की गई. विशेष बात यह है कि नई लिंक रोड के बनने से भोपाल से कानपुर की दूरी कम हो जाएगी।

पहली बार ओरछा पहुंचे गडकरी ने इस मौके पर सीएम से कहा, वे पूरे मप्र में फाइव स्टार बस स्टैंड बनाना चाहते हैं। इसके लिए वे प्रस्ताव तैयार कराएं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की धरती पर भी अयोध्या की तरह विकास होगा। चित्रकूट व जनकपुर की तरह ओरछा को भी अयोध्या से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा है। अब उसी के अनुरूप वहां पुल, स्टेशन और सड़कें बनाई जा रही हैं।

उन्होंने सीएम शिवराज से कहा, आप ओरछा और आसपास के क्षेत्र में सड़क किनारे भगवान के यहां आगमन से लेकर ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व की जानकारी देने के लिए योजना बनाएं। सड़क के दोनों ओर भगवान राम के ओरछा आगमन से संबंधित पेंटिग, मूर्तियां, वुडन आर्ट और लाइटिंग के साथ ही सड़क के बीच फाउंटेन बनाने की योजना बनाएं। इसे मैं पूरा करूंगा। सड़क के दोनों ओर पेड़ और पदयात्रा के लिए हरी घास होनी चाहिए। ओरछा को और अच्छा कैसे बनाया जा सकता है, इस पर वचार करें।

भोपाल से कानपुर की दूरी होगी कम
कार्यक्रम में बमीठा से सतना तक 2000 करोड़ की लागत से 105 किमी लंबाई के फोर लेन ग्रीनफील्ड मार्ग के निर्माण की घोषणा की गई। सबसे खास बात यह है कि सागर ग्रीनफील्ड लिंक रोड के बनने से भोपाल से कानपुर की दूरी 21 किमी कम हो जाएगी। इससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को पहले सपत्नीक पीतांबरा पीठ पहुंचे। वहां पूजा-अर्चना करने के बाद ओरछा के लिए रवाना हुए थे।